यूपी के किसानों को योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, कर्ज माफी को लेकर जारी हुआ ये आदेश

यूपी की योगी सरकार नए साल के मौके पर किसानों की कर्जमाफी को लेकर बड़ी सौगात देने जा रही है। बता दें कि शनिवार को वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यूपी के किसानों को अब बकाए बिजली बिल में जेल नहीं भेजा जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2023 11:57 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 05:32 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 19 जिलों के 33 हजार से ज्यादा किसानों को नए साल में बड़ी सौगात दी है। बता दें कि सरकार की तरफ से किसानों का 190 करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा रहा है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह घोषणा कर नए साल में किसानों को यह खुशखबरी दी है। सर्किट हाउस में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बातचीत के दौरान कहा कि यूपी के किसानों को अब बकाए बिजली बिल में जेल नहीं भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नलकूप का बकाया होने के बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

योगी सरकार ने जारी किया गजट
इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बिजली मुहैया कराई जा रही है। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 19 जिलों के 33000 किसानों का 190 करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में सीएम योगी की सरकार बनने के बाद कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया गया था। जिसके तहत लाखों किसानों का कर्ज माफ किया गया था। उस दौरान जो भी किसान किसी कारण के चलते छूट गए थे। अब उन 33408 किसानों का भी 190 करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगी सरकार ने इस बारे में गजट भी जारी कर दिया है। 

Latest Videos

किसानों को मुहैया कराई जा रही सुविधाएं- कृषि मंत्री
इसके अलावा आने वाले दिनों में मोटे अनाज को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सबसे अधिक दरों पर तय किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि मकर संक्राति के सबाद इस नीति की तैयारी की जाएगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की देखरेख में आज देश ओर प्रदेश का किसान उन्नत कर रहा है। बता दें कि आजादी के बाद पहली बार अनाज खरीद का लक्ष्य तीन गुना ज्यादा रखा गया है। मंत्री ने दावा किया कि आने वाले दिनों में तिलहन उत्पादन मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही प्रदेश में डीएपी और यूरिया की भी कमी नहीं है।

थोड़े से सुकून के लिए जानलेवा बन रही अनदेखी: वाराणसी में भी अंगीठी जलाकर सोना पड़ा भारी, सुबह दिखा ऐसा नजारा

Share this article
click me!

Latest Videos

CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts