
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बच्चे को गोद में लिए एक शख्स पर अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा जमकर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। मामले पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ( Varun Gandhi) ने ट्वीट कर यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके। यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है। भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है। सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं।
इस दौरान वो शख्स लगातार कह रहा है- ‘ साहब! मत मारो बच्ची को लग जाएगी…’ लेकिन वर्दी के रुआब में दारोगा को उसकी गुहार सुनाई नहीं दे रही। घटना कानपुर देहात के अकबरपुर इलाके के जिला अस्पताल के सामने की घटना है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अकबरपुर कोतवाल विनोद मिश्र ने न सिर्फ लाठियों से हमला किया, बल्कि उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश की। वीडियो में युवक बच्चे को लग जाएगी, मत मारिए, कहते हुए सुनाई दे रहा है. वहीं इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी उसका पीछा करते हैं और कुछ अधिकारी बच्चे को जबरदस्ती उससे दूर खींचने की कोशिश करते हैं।
लाठी बरसाने वाला दरोगा सस्पेंड
गोद में छोटी सी बच्ची लिए बख्श देने के लिए गिड़गिड़ाते पिता पर बर्बरता से लाठियां बरसाने वाला दरोगा अब सस्पेंड हो गया है। कल उसे इस मामले में लाइन हाजिर किया गया था। इस मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं। शिकायत और वायरल विडियो के आधार पर दरोगा को सस्पेंड किया गया है। कल पुलिस अधिकारियों ने कहा था जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
वाह रे UP पुलिस! 'बच्चे के लग जाएगी साहब'...पुलिस बरसाती रही लाठी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।