वरुण गांधी ने कहा- भारतीय संस्थानों में हो यूक्रेन से वापस आए छात्रों का समायोजन, बताया यह तरीका

वरुण गांधी ने यूक्रेन से वापस आए छात्रों को नियमों में ढील प्रदान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमें नियमों को शिथिल कर भारतीय संस्थानों में इन छात्रों का समायोजन करना होगा। उनकी और उनके अभिभावकों की चिंता, हमारी चिंता होनी चाहिए।

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को कहा कि यूक्रेन से वापस आए मेडिकल छात्रों को नियमों में ढील दी जाए। उन्हें भारतीय संस्थानों में समायोजित किया जाना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में प्रवासी भारतीय कोटा का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया। 

वरुण  गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यूक्रेन विवाद ने हजारों छात्रों को मानसिक रूप से तोड़ दिया है।  एक तरफ युद्धभूमि की कड़वी स्मृतियाँ हैं और दूसरी तरफ अधर में लटका हुआ भविष्य। हमें नियमों को शिथिल कर भारतीय संस्थानों में इन छात्रों का समायोजन करना होगा। उनकी और उनके अभिभावकों की चिंता, हमारी चिंता होनी चाहिए।

Latest Videos

 

सीएम योगी ने की वापस आए छात्रों से मुलाकात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रविवार को यूक्रेन से वापस आए यूपी के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कल शाम तक यूपी के 1400 छात्रों को भारत वापस लाया गया है। बाकि बचे हुए बच्चों को भी जल्द ही वापस लाया जाएगा जिसे लेकर भारत सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सीएम योगी ने बताया कि यूक्रेन में यूपी के तकरीबन 2400 छात्र थे। जिनमें शेष बचे छात्रों को लेकर लागातार प्रयास किया जा रहा है। यूक्रेन में 4 केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचे हैं जो बच्चों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूक्रेन से वापस आए लखनऊ के छात्रों से मुलाकात करते हुए बताया कि प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज और 2 एम्स की स्थापना की गई है। इसी के साथ प्रयास जारी है कि अगले एक साल में हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए। जाहिर तौर पर छात्रों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें यह बताने का प्रयास किया भी यूपी सरकार लगातार इस प्रयास में है कि यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के विदेश न जाना पड़े। 

सहारनपुर में पत्नी के सामने डॉक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया, यह बड़ी वजह आ रही सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi