अनुसूचित जाति के विकास के लिए आगे आई 'VHP', 14 जनवरी को देश भर में चलेगा विशेष अभियान

विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की सामाजिक समरसता विभाग की दो दिवसीय केंद्रीय बैठक कारसेवक पुरम में हुई। इसमें 44 प्रान्तों के लगभग सवा सौ प्रमुखों ने सामाजिक समरसता के काम मे तेजी लाने का फैसला किया। इसके लिए वीएचपी की ओर से आगामी 14 जनवरी के दिन समरसता दिवस पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। इस दिन सारे भारत में समरसता के लिए गोष्ठियों और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 10:34 AM IST

लखनऊ: देश के अनुसूचित जाति (Scheduled Castes) के विकास के लिए अब राजनीतिक दलों के अलावा दूसरे बड़े संगठन भी आगे आते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद (vishva hindu parishad) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए वीएचपी (VHP) की ओर से आगामी 14 जनवरी के दिन समरसता दिवस पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस दिन सारे भारत में समरसता के लिए गोष्ठियों और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) की सामाजिक समरसता विभाग की दो दिवसीय केंद्रीय बैठक कारसेवक पुरम में हुई। इसमें 44 प्रान्तों के लगभग सवा सौ प्रमुखों ने सामाजिक समरसता के काम मे तेजी लाने का फैसला किया।

वीएचपी के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार बताया कि जब तक अनुसूचित समाज शिक्षा, कौशल और रोजगार से पिछड़ा है, तब तक समरसता पूरी नहीं हो सकती है। वीएचपी ने देश भर के पिछड़े इलाकों में काम करने की विशेष योजना बनाई है। इसी के मद्देनजर 14 जनवरी को समरसता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सारे भारत में समरसता के लिए गोष्ठियों और प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 16 फरवरी संत रविदास जयंती को भी समरसता के कार्य होंगे। इसी प्रकार बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर व अन्य महापुरुषों की जयंती भी मनाई जाएगी।

Latest Videos

धर्मांतरण और लव जेहाद के लिए भी चलेगा अभियान
आलोक कुमार ने बताया परस्पर सहमति के आधार पर प्रत्येक ग्राम में मंदिर सबके लिए खुले। उसमें सबका स्वागत हो सब निर्बाध जा सके। इसी के साथ पानी के स्त्रोत अलग-अलग ना बांटे जाएं। एक ही जगह से सब पानी ले सकें। साथ ही शमसान घाट की भूमि एक हो इस विषय पर भी गति दी जा रही है। मनुष्य के नाते गरिमा और बंधुता सबको प्राप्त हो। धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने के लिए केंद्र सरकार कानून बनाएं, इसलिए आने वाले दिनों में इसके लिए भी अभियान चलाया जाएगा।

सरकारी कब्जे में न रहें मंदिर 
 उन्होंने बताया देश के बहुत सारे राज्य ऐसे हैं जहां हमारे मंदिर सरकार के नियंत्रण में है। मंदिरों को अपनी आमदनी का काफी हिस्सा सरकार के खजाने में जमा करना पड़ता है। मंदिर न चल पाने की दशा में सरकारें सीईओ के नाम से बाबू बैठा दे रही हैं। जिनकी तनख्वाह मंदिरों को ही देनी पड़ती है। उन्होंने कहा सरकार मस्जिद, गिरजाघर और चर्च नहीं चलाती। सरकार का काम मंदिर चलाने का भी नहीं है। हिंदू समाज को मंदिर वापस मिले इसके लिए अभियान तेज किया जाएगा।

मथुरा के बारे में चिंतन नहीं 
 पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मथुरा की तैयारी करने की बात कही थी। इस पर आलोक कुमार ने कहा कि वीएचपी ने तय किया है कि जब तक रामलला को उनके जन्मस्थान गर्भगृह में विराजमान नहीं कर देंगे तब तक बाकी विषयों पर विचार नहीं किया जाएगा। अंत में यह जरूर कहा कि 2023 के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary