VHP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राममन्दिर में किया पूजन, कहा- रामजन्मभूमि की तरह अन्य स्थानों की जीत कानून से होगी

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राममंदिर में पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रामजन्मभूमि को कानूनी लड़ाई से जीता है, उसी प्रकार अन्य स्थानों को भी जीत लेंगे।

अनुराग शुक्ला
अयोध्या:
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र नारायण सिंह ने श्री रामलला का दर्शन किया और मंदिर निर्माण के कार्यों का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की। हनुमानगढ़ी दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा राम मंदिर का निर्माण पूरी प्लानिंग के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा इसलिए यह तय समय सीमा पर पूरा हो जाएगा। आगे कहते है कि प्रभु की इच्छा से और राम जी की कृपा से सभी कार्य सुनियोजित तरीके से चल रहे हैं। हालांकि यह उनकी गुपचुप यात्रा थी। इसलिए उनके आगमन की खबर वीएचपी के किसी भी पदाधिकारी को नहीं हो सकी। यहां तक की शनिवार की शाम अयोध्या पहुंचने के बाद भी वे वीएचपी के मुख्यालय कारसेवक पुरम नही गए। वीएचपी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने उनके अयोध्या आगमन पर अनभिज्ञता जताई।

रामजन्मभूमि की तरह अन्य स्थानों की जीत कानून से ही होगी
आरएन सिंह ने कहा संवैधानिक तरीके से संगठन काम करता है क्योंकि हमें अपने देश के संविधान पर विश्वास है। उन्होंने कहा रामजन्मभूमि को कानूनी लड़ाई लड़ कर हासिल किया गया है। काशी और मथुरा मंदिर के मामले में इशारों में कहा कि बाकी बची अन्य अड़चनों को कानूनी लड़ाई से जीता जाएगा यह विश्वास है। उन्होंने कहा सत्य पराजित नहीं हो सकता है। उसमें थोड़ी देर अवश्य लग सकती है। राम जन्मभूमि कई साल बाद हम लोगों ने पाया। ठीक उसी तरह जितनी भी बाधाएं हैं सब दूर होंगी। न्यायालय की प्रक्रिया पर दखल नहीं देंगे, उसमें सहयोग जरूर करेंगे। उन्होंने कहा लड़ने के लिए जो भी शक्ति लगानी पड़ेगी उसे लगाया जाएगा। अंत में उन्होंने यह जरूर कहा कि आंदोलन करने में त्वरित कार्रवाई होती है अगर ऐसा मौका आएगा तो पीछे नहीं हटेंगे।

Latest Videos

सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़कर माहौल को खराब करने की कोशिश
सार्वजनिक स्थान जैसे लुलु मॉल और प्रयागराज में नमाज पढ़ने की घटना को उन्होंने  माहौल खराब करने वाला बताया है। रविंद्र नारायण सिंह ने कहा हम हिंदू सहिष्णुता के अग्रणी है और संविधान के मुताबिक चलने वाले हैं। जो दूसरे लोग हैं वह बाधा उत्पन्न करने के लिए लगे रहते हैं। जिन्हें हम लोग बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा हम चाहते तो टिट फॉर टैट हो सकता था और हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही जा सकती थी। लेकिन संगठन सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा हम सभी लोग मिलजुलकर इस तरह का माहौल बनाएं जिससे समाज के लोग शांति से रहे। यही संगठन का उद्देश्य है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts