उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे में काशी शुक्रवार को पहुंच गए। दो दिवसीय काशी यात्रा में शनिवार को बेरका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आए। शुक्रवार को अयोध्या से काशी पहुंचकर वेंकैया नायडू ने गंगा आरती का आनंद लिया। शनिवार को बरेका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का पूजन किया। उनके साथ राज्यपल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री रविंद्र जायसवाल और मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद हैं। मंदिर के पंडितों ने विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान को पूरा कराया। मंदिर में दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली के पड़ाव में बने पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन गए। 

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे उपराष्ट्रपति
काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने शीश झुकाया। उपराष्ट्रपति नायडू ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के दर्शन के साथ ही भित्ति पर अंकित चित्रों के माध्यम से उनके जीवन दर्शन से रूबरू हुए। स्मृति स्थल में रेड कारपेट बिछाया गया वहीं दो गोल्फ कार्ट गाड़ियां भी मंगाई गई। जिससे उपराष्ट्रपति ने भ्रमण किया। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनी थ्रीडी फिल्म का अवलोकन किया और परिसर में बने संग्रहालय को भी देखा। 

Latest Videos

उपराष्ट्रपति शाम को वाराणसी से हो जाएंगे रवाना
उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। गंगा में एनडीआरएफ कमान संभाले हुए थी तो आरती स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स डटी थी। दूसरी तरफ गंगा उस पार ऊंट पर भी पहली बार पुलिस फोर्स गश्त करते नजर आई। शुक्रवार की शाम को बाबा के धाम काशी में पहुंच गए थे। वहां पर उन्होंने गंगा आरती का भव्य नजारा देखा। गंगा आरती के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपराष्ट्रपति को बरेका गेस्ट हाउस छोड़ने के बाद सर्किट हाउस आ गईं। रात्रि प्रवास के बाद शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब उप राष्ट्रपति के साथ काल भैरव मंदिर, बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने गए। इसके बाद पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल, पड़ाव पहुंचे। इसके बाद शाम को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज