उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

Published : Apr 16, 2022, 12:07 PM IST
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव की पूजा, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति पहुंचकर नवाया शीश

सार

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय दौरे में काशी शुक्रवार को पहुंच गए। दो दिवसीय काशी यात्रा में शनिवार को बेरका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आए। शुक्रवार को अयोध्या से काशी पहुंचकर वेंकैया नायडू ने गंगा आरती का आनंद लिया। शनिवार को बरेका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का पूजन किया। उनके साथ राज्यपल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री रविंद्र जायसवाल और मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद हैं। मंदिर के पंडितों ने विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान को पूरा कराया। मंदिर में दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली के पड़ाव में बने पंडित दीनदयाल स्मृति उपवन गए। 

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पहुंचे उपराष्ट्रपति
काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के सामने शीश झुकाया। उपराष्ट्रपति नायडू ने पंडित दीनदयाल की प्रतिमा के दर्शन के साथ ही भित्ति पर अंकित चित्रों के माध्यम से उनके जीवन दर्शन से रूबरू हुए। स्मृति स्थल में रेड कारपेट बिछाया गया वहीं दो गोल्फ कार्ट गाड़ियां भी मंगाई गई। जिससे उपराष्ट्रपति ने भ्रमण किया। साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर बनी थ्रीडी फिल्म का अवलोकन किया और परिसर में बने संग्रहालय को भी देखा। 

उपराष्ट्रपति शाम को वाराणसी से हो जाएंगे रवाना
उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। गंगा में एनडीआरएफ कमान संभाले हुए थी तो आरती स्थल पर स्थानीय पुलिस फोर्स डटी थी। दूसरी तरफ गंगा उस पार ऊंट पर भी पहली बार पुलिस फोर्स गश्त करते नजर आई। शुक्रवार की शाम को बाबा के धाम काशी में पहुंच गए थे। वहां पर उन्होंने गंगा आरती का भव्य नजारा देखा। गंगा आरती के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपराष्ट्रपति को बरेका गेस्ट हाउस छोड़ने के बाद सर्किट हाउस आ गईं। रात्रि प्रवास के बाद शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब उप राष्ट्रपति के साथ काल भैरव मंदिर, बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने गए। इसके बाद पंडित दीनदयाल स्मृति स्थल, पड़ाव पहुंचे। इसके बाद शाम को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रयागराज हत्या मामले पर सीएम योगी ने जताया शोक, अफसरों को निष्पक्षता के साथ जांच करने के दिए कड़े निर्देश

नोएडा में अनियंत्रित कार लेकर नाले में जा गिरा नशे में धुत युवक, घायल हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13 साल पुरानी लव मैरिज का हुआ दर्दनाक अंत, शराब के कारण हुए विवाद में पत्नी ने मारा चाटा तो पति ने की हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!