उन्नावः कोर्ट में गवाही देने जा रही रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, 90% जल चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस से भेजा जा रहा दिल्ली

यूपी के उन्नाव में रेप विक्टिम को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। जमानत पर जेल से छूटकर आए 2 आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2019 5:32 AM IST / Updated: Dec 05 2019, 05:31 PM IST

उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में रेप विक्टिम को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। जमानत पर जेल से छूटकर आए 2 आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हालत में कोई सुधार नहीं होने पर पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली के बड़े अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, शाम करीब  6 बजे एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया जाएगा। एसपी ट्रैफिक को तैयार रहने को कहा गया है। इससे पहले अस्पताल में ही मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले में पांचों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

सीएम का आदेश, आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए करें हर संभव कार्रवाई
सीएम योगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़िता को सरकारी खर्च पर हर संभव चिकित्सा दी जाए। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कोर्ट से प्रभावी दंड दिलाने के लिए हर संभव कार्रवाई करने का आदेश दिया है। लखनऊ के कमिश्नर और आईजी को तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है। 

Latest Videos

90 फीसदी से ज्यादा जल गई है पीड़िता
लखनऊ के सिविल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर डीएस नेगी ने बताया, पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है। वो 90 फीसदी से ज्यादा जल गई है। पीड़िता ने अस्पताल में कुछ बातचीत भी की। प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

डीजीपी ने कहा, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है घटना
गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया, पीड़िता को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। पीड़िता का स्टेटमेंट भी लिया गया है। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद रायबरेली में यह केस दर्ज हुआ था। 

प्रियंका गांधी ने गुस्से में कहा, शाह और योगी ने बोला झूठ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें लिखा, कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh