उन्नाव मामले में पीड़िता के परिजनों को मिल रही धमकी,बोले, हैदराबाद जैसा होता सलूक तो नहीं आती ये नौबत

Published : Dec 06, 2019, 12:21 PM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 01:14 PM IST
उन्नाव मामले में पीड़िता के परिजनों को मिल रही धमकी,बोले, हैदराबाद जैसा होता सलूक तो नहीं आती ये नौबत

सार

यूपी के उन्नाव में रेप विक्टिम को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी के रिश्तेदारों द्वारा पीड़िता के परिजनों को धमकी दी जा रही है। पीड़िता के चाचा को आरोपी शिवम के रिश्तेदारों द्वारा धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई

उन्नाव(Uttar pradesh). यूपी के उन्नाव में रेप विक्टिम को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी के रिश्तेदारों द्वारा पीड़िता के परिजनों को धमकी दी जा रही है। पीड़िता के चाचा को आरोपी शिवम के रिश्तेदारों द्वारा धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़िता का परिवार बेहद डरा हुआ है। उधर पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है। 

क्या है पूरा मामला
मामला बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर का है। कुछ दिन पहले यहां युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा था। हाल ही में वे जमानत पर जेल से बाह आए थे। मामले में गुरुवार को युवती मामले की पैरवी के लिए रायबरेली जा रही थी। रास्ते में सुबह करीब चार बजे दोनों नामजद आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे वह करीब 90 फीसदी जल गयी। जिसके बाद उसे लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रिफर कर दिया गया। 

पीड़िता के परिवार को मिल रही धमकी 
मामले में पीड़िता के चाचा को आरोपी शिवम के रिश्तेदार धमकी दे रहे हैं। पीड़िता की भाभी ने बताया कि उन्नाव के शुक्लागंज में रहने वाले पीड़िता के चाचा को आरोपी के रिश्तेदार मारने व उसकी दुकान जलाने की धमकी दे रहे हैं। भाभी के मुताबिक़ आरोपी दबंग हैं और वह जबरन मामले को खत्म कराना चाहते हैं। 

बोले परिजन, हैदराबाद जैसा हो सलूक 
पीड़िता के परिजनों में मामले को लेकर गुस्सा और दहशत दोनों साफ देखा जा सकता है। पीड़िता की भाभी ने कहा कि अगर आरोपियों के साथ हैदराबाद की घटना जैसा सलूक होता तो हमे सही न्याय मिल गया होता और आज वह लोग धमकी भी नहीं दे रहे होते। उसका साफ कहना था कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार जरूर कर लिया है लेकिन अभी भी हमारे परिवार पर खतरा बना हुआ है। 

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है पीड़िता 
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। उसके कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह जल चुका है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार रात से ही पीड़िता कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की देखरेख में है। यहां तक की जलने के कारण पीड़िता के दो अंदरूनी अंग भी काफी डैमेज हो गए हैं।  जिसके चलते उसकी हालत और खराब होती जा रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए