उन्नाव मामले में बसपा सुप्रीमो से मिला पीड़ित परिवार, मायावती बोलीं- दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करे सरकार

बसपा सुप्रिमो मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनसे मिलने उन्नाव पीड़ित परिवार मिलने आया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जारी विधानसभा चुनाव के बीच उन्नाव कांड (Unnao Case) की आंच अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर आती दिख रही है। समाजवादी पार्टी के नेता के बेटे द्वारा दलित युवती (Dalit Girl Murder Case) की हत्या का मामला गरमाता दिख रहा है। सपा नेता के प्लॉट में गड़ी मिली मृतक युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक युवती की गर्दन की हड्डी टूटी मिली है, इसका मतलब है कि हत्या करने से पहले युवती को बुरी तरह से पीटा गया है।

इसी मामले में बसपा सुप्रिमो मायावती (Mayawati) का ट्वीट आया कि कल रात लखनऊ आकर मुझसे पीड़ित परिवार ने मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'उन्नाव में दलित युवा लडकी का अपहरण कर उसकी नृशंस हत्या के संगीन मामले में पीड़ित परिवार के लोग समुचित न्याय की तलाश में कल रात लखनऊ आकर मुझसे मिले और अपनी दुःख भरी व्यथा सुनाई, जिससे स्पष्ट है कि सपा नेता के बेटे सहित लोकल पुलिस भी पूरी तरह से इसके लिए जिम्मेदार है।'

Latest Videos

इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर सरकार से गुजारिश की कि सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे तथा उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे। मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि 'उन्नाव पुलिस अगर पीड़ित परिवार की शिकायत का समय से संज्ञान ले लेती तो यह घटना नहीं होती। सरकार दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त करे तथा उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजे। साथ ही गरीब पीड़ित परिवार की उचित कानूनी पैरवी की व्यवस्था करे, बीएसपी की यह माँग।'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal