उन्नाव: जेल जाने से पहले जमानत मिलने पर रेप आरोपी ने बांटी मिठाई, 23 साल की पीड़िता ने लगा ली खुद को आग

Published : Dec 17, 2019, 11:11 AM ISTUpdated : Dec 17, 2019, 11:52 AM IST
उन्नाव: जेल जाने से पहले जमानत मिलने पर रेप आरोपी ने बांटी मिठाई, 23 साल की पीड़िता ने लगा ली खुद को आग

सार

यूपी के उन्नाव में एक रेप पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। 23 साल की पीड़िता रेप के आरोपी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने से आहत थी। उसने एसपी आफिस के बाहर केरोसिन डाल खुद को आग लगा ली, जिसमें वो करीब 70 प्रतिशत झुलस गई।

उन्नाव (Uttar Pradesh). यूपी के उन्नाव में एक रेप पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। 23 साल की पीड़िता रेप के आरोपी को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने से आहत थी। उसने एसपी आफिस के बाहर केरोसिन डाल खुद को आग लगा ली, जिसमें वो करीब 70 प्रतिशत झुलस गई। वहीं, एसपी ने कहा, मामले की जांच की जा रह है।  

क्या है पूरा मामला
हसनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती सोमवार को एसपी आफिस पहुंची और खुद पर केरोसिन डाल आग लगा लिया। लपटों से घिरी युवती जलते हुए कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया और उसे जिला अस्पताल लेकर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लपटों से घिरी युवती अवधेश का नाम ले रही थी। वहीं, डॉक्टर बृजकुमार ने बताया, युवती 70 फीसदी झुलसी है। उसकी हालत नाजुक है। युवती को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।

एसपी ने कही ये बात
एसपी विक्रांत वीर ने कहा- संबंधित थाने से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है। आरोपी और लड़की के बीच लंबे समय से पहचान थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया, बाद में शादी से मुकर गया। जिसके बाद युवती ने थाना हसनगंज में 2 अक्टूबर को रेप का केस दर्ज कराया था। इसी बीच आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मामले में अग्रिम जमानत मिल गई। आरोप है कि जमानत मिलने के बाद शनिवार 14 दिसंबर की देर शाम आरोपियों ने मोहल्ले में मिठाई बांटी। पीड़िता और उसके परिवार को धमकी दी। जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या का फैसला लेते हुए खुद को आग लगा ली।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा