काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो वायरल, धरने पर बैठे कर्मचारी

यूपी की काशी नगरी में विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें सेवादारों और श्रद्धालु के बीच मारपीट हो रही है। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह मारपीट सप्तर्षि आरती से पहले हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2022 3:23 AM IST

वाराणसी: श्रावण के महीने में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से लोग आकर पूजा-अर्जना कर रहे हैं। यूपी की काशी विश्वनाथ नगरी में तो बाबा के भक्तों की संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। सावन के महीने में भक्त काशी आकर बाबा के दर्शन के साथ-साथ उनकी पूजा कर रहे है। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो गर्भगृह का है, जहां पर कर्मचारी और  श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो रही है।

सेवादारों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में जहां श्रद्धालुओं की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर के पीआरओ समेत पांच के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी गई है तो वहीं सेवादारों की ओर से इसकी शिकायत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ से की गई है। इतना ही नहीं शिकायत में सेवादारों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है कि घटना के दौरान पुलिस वहां पर मौजूद थी लेकिन उसने कोई सहयोग नहीं किया। यह वीडियो सप्तर्शी आरती के पहले का है। आरती से पहले मंदिर के गर्भगृह को खाली कराया जा रहा था। तभी दो श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर गए।

Latest Videos

श्रद्धालु ने इनके खिलाफ दी तहरीर
उनके प्रवेश करते ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी हो गई कि मारपीट में बदल गई। गर्भगृह में ही दोनों पक्षों की ओर से मारपीट होने लगी। सेवादारों ने इस मामले में सीईओ की शिकायत की हैं। वहीं भक्तों की तरफ से वाराणसी के कृष्णानंद गुप्ता ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी है, जिसमें तपन शिवानंद पांडे, राजू, तम्मी और पीआरओ अखिलेश के नाम शामिल है। इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले भी दर्शन पूजन को लेकर पुलिस और मंदिर कर्मचारियों में विवाद हुआ था। जिसके बाद मंदिर कर्मचारी विरोध के रूप में चौक थाने में बैठ गए थे। उसके बाद मंदिर प्रशासन ने मामले को शांत कराया था। 

नोएडा में आज से दो दिन तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने इस वजह से जारी किए आदेश

जानिए मुज़फ्फरनगर के रहने वाले फैज कैसे बन गए शिवभक्त, हरिद्वार से जलाभिषेक के लिए लेकर आए कांवड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया