सहारनपुर में युवक को लटकाकर पीटने का वीडियो वायरल, लोगों ने दो घंटे तक जमकर बरसाए लाठी-डंडे

सहारनपुर में एक युवक को छत से लटकाकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों ने युवक पर दो घंटे तक लाठी-डंडे बरसाए है। जिसके बाद घायल युवक थाने में पहुंचकर तहरीर देता है।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में शहर का एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने पहले युवक की रस्सी में बांधकर पिटाई की उसके बाद दोनों हाथ कपड़े में बांधकर उसे छत की ग्रिल से लटका दिया। इसके बाद युवक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब दो घंटे तक डंडों से युवक की पिटाई की।

पिटाई के दौरान लोग पूछ रहे थे सवाल
युवक की पिटाई करने के दौरान लोगों का बस एक ही सवाल था कि बोल, इस घर से क्या-क्या चुराया है। लेकिन पुलिस के संज्ञान में इस मामले के आते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवक इसरार और इकरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं लोगों ने जिस युवक इकरार उर्फ टुंडा की पिटाई की है, उसपर चोरी का आरोप है। दरअसल यह मामला शहर के थाना बेहट के सढौली का है। यहां पर स्थिति एक मकान में इकरार उर्फ टूंडा घुस गया। जैसे ही लोगों को पता चला तो उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। उसके बाद युवक इकरार की पहले लात-घूसों से पिटाई की और फिर उसे रस्सी से लटकाकर करीब दो घंटे तक पीटा।

Latest Videos

अधमरी हालत में युवक पहुंचा थाने
लोगों द्वारा पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद घायल युवक इकरार अधमरी हालत में थाने पहुंचा और अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को भी ठीक से आरोपियों के बार में पता नहीं है। एसएसपी आकाश तोमर का इस मामले में कहना है कि थाना बेहट के गांव सढौली में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया था। तहरीर आने के बाद दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।

उन्नाव: देर रात लोहे की रॉड से पीट-पीटकर रिटायर RPF सिपाही की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

उन्नाव: यात्रियों को बिहार से दिल्ली ले जा रही थी प्राइवेट बस, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, 26 लोग घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस, भीषण सड़क हादसे में 26 यात्री हुए घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी