
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में शहर का एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने पहले युवक की रस्सी में बांधकर पिटाई की उसके बाद दोनों हाथ कपड़े में बांधकर उसे छत की ग्रिल से लटका दिया। इसके बाद युवक पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने करीब दो घंटे तक डंडों से युवक की पिटाई की।
पिटाई के दौरान लोग पूछ रहे थे सवाल
युवक की पिटाई करने के दौरान लोगों का बस एक ही सवाल था कि बोल, इस घर से क्या-क्या चुराया है। लेकिन पुलिस के संज्ञान में इस मामले के आते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवक इसरार और इकरार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं लोगों ने जिस युवक इकरार उर्फ टुंडा की पिटाई की है, उसपर चोरी का आरोप है। दरअसल यह मामला शहर के थाना बेहट के सढौली का है। यहां पर स्थिति एक मकान में इकरार उर्फ टूंडा घुस गया। जैसे ही लोगों को पता चला तो उन्होंने चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया। उसके बाद युवक इकरार की पहले लात-घूसों से पिटाई की और फिर उसे रस्सी से लटकाकर करीब दो घंटे तक पीटा।
अधमरी हालत में युवक पहुंचा थाने
लोगों द्वारा पिटाई से युवक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद घायल युवक इकरार अधमरी हालत में थाने पहुंचा और अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को भी ठीक से आरोपियों के बार में पता नहीं है। एसएसपी आकाश तोमर का इस मामले में कहना है कि थाना बेहट के गांव सढौली में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया था। तहरीर आने के बाद दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।
उन्नाव: देर रात लोहे की रॉड से पीट-पीटकर रिटायर RPF सिपाही की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस, भीषण सड़क हादसे में 26 यात्री हुए घायल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।