सार
यूपी के उन्नाव जिले में एक रिटायर सिपाही की एक युवक ने लोहे के रॉड से हमलाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना हुई तो वह अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई थी।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात चारपाई पर लेटे रिटायर आरपीएफ सिपाही की हत्या कर दी गई है। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की एक युवक ने मंगलवार की रात सरिया से पीट-पीटकर मार डाला। जिसके बाद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया और घायल जवान बैजुलाल को उनके परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
साल 2003 में रिटायर हुआ था सिपाही
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। जानकारी के अनुसार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव कलवारी निवासी (78) वर्षीय बैजुलाल आरपीएफ में थे। जो साल 2003 को रिटायर हो गए थे। जिसके बाद से वह अपने परिवार के साथ गांव में रहते चले आ रहे है। ऐसा बताया जा रहा है कि कल देर शाम वह गांव के पास झोपड़ी में बंधे पशुओं की देखरेख के लिए चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान गांव का ही एक युवक अचानक आकर उनपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और फरार हो गया।
सिपाही ने रास्ते में ही तोड़ दिया था दम
सिपाही पर हमले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वो बुजुर्ग को लेकर अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद बुधवार की सुबह बांगरमऊ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में मृतक सिपाही के परिजनों का कहना है कि एक रास्ते के निकास को लेकर आरोपी के परिजनों से मामूली कहासुनी हुई थी। इसके अलावा उनकी किसी से भी कोई रंजिश भी नहीं है। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।
यमुना एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन से टकराई रोडवेज बस, भीषण सड़क हादसे में 26 यात्री हुए घायल