बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बच्ची की पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार को 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर जोरदार प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है।
अमेठी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) नजदीक आते जा रहे हैं। ऐसे में विपक्षी दलों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सरकार (BJP government) पर हमला बोलने की कवायद भी तेज हो गयी है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने एक बच्ची की पिटाई का वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला बोला। इतना ही नहीं, उन्होंने सरकार को 24 घंटे के भीतर आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर जोरदार प्रदर्शन (Protest) करने का अल्टीमेटम दिया है।
प्रियंका ने किया ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर बोला हमला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें एक लड़की को एक व्यक्ति बेरहमी से पीट रहा था, उसके तलवे पर बेरहमी से डंडों की बरसात की जा रही थी। प्रियंका ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अमेठी में दलित बच्ची को निर्ममता से पीटने वाली ये घटना निंदनीय है। योगी आदित्यनाथ जी आपके राज में हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं होती हैं, और 135 महिलाओं के ख़िलाफ़, फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। इसके आगे उन्होने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए लिखा कि अगर 24 घंटे के अंदर इस अमानवीय कृत्य को करने वाले अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करके आपको जगाने का काम करेगी।
अमेठी जिले की बताई जा रही घटना
घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव की बताई जा रही है़। वायरल वीडियो में एक आरोपित बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है और किसी बात से नाराज होकर किशोरी को बेड पर बैठा युवक उसे फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।
अफसर बोले- आरोपी पर हो रही कार्रवाई
इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि घटना 8-10 दिन पहले की है और आरोपित युवक जिलाबदर किया गया था। जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। उसे फिर से जिलाबदर करने के लिए कार्रवाई गतिमान है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। साथ ही पीड़िता व उसके परिवारजन से तहरीर प्राप्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर उसके अनुसार मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।