कोरोना संकट: यूपी के इस गांव का ऐसा है नाम, बताते ही लोग ग्रामीणों से करते हैं दूर रहने का प्रयास


यूपी के सीतापुर जिले में स्थित है गांव कोरौना। इस गांव के लोग इस समय इसका दंश झेल रहे हैं। वह किसी से पता पूंछे जाने पर गांव का नाम बताने में भी इस समय हिचकिचाते हैं। दरअसल उनके गांव का जो नाम है उसी नाम की महामारी से इस समय पूरी दुनिया दहशत में है। 

सीतापुर(Uttar Pradesh ). समूचा विश्व इस समय कोरोना वायरस नाम की महामारी से परेशान है। दुनिया के तकरीबन सभी देश इस समय इस भयंकर महामारी का दंश झले रहे हैं। चीन से फ़ैली ये बीमारी भारत में भी अपने पांव तेजी से पसार रही है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। संकट की इस घड़ी में लॉकडाउन है। ऐसे में यूपी के एक गांव के लोग अपने गांव के नाम का दंश झेल रहे हैं। इस गांव का नाम ही इतना खौफनाक है जिसे सुनने के बाद लोग सहम जाते हैं। गांव में एक भी कोरोना पीड़ित नहीं है इसके बावजूद लोग इस गांव के ग्रामीणों से भेदभाव करना शुरू कर दिए हैं। 

यूपी की राजधानी लखनऊ से तकरीबन 100 किमी दूर सीतापुर जिले में स्थित है गांव कोरौना। इस गांव के लोग इस समय इसका दंश झेल रहे हैं। वह किसी से पता पूंछे जाने पर गांव का नाम बताने में भी इस समय हिचकिचाते हैं। दरअसल उनके गांव का जो नाम है उसी नाम की महामारी से इस समय पूरी दुनिया दहशत में है। 

Latest Videos

नैमिषारण्य की परिक्रमा के बीच पड़ता है ये गांव 
सीतापुर को कोरौना गांव नैमिषारण्य की पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा परिधि के बीच आता है। सीतापुर जिले की मिश्रित तहसील के अंतर्गत आने वाले इस गांव की आबादी तकरीबन 10 हजार के आसपास है। यह गांव धार्मिक और पौराणिक रूप से काफी समपन्न है। नैमिषारण्य की पौराणिक 84 कोसी परिक्रमा का पहला पड़ाव यही गांव है। 

लोग ग्रामीणों से कर रहे भेदभाव 
गांव के रहने वाले राजेश शुक्ला ने बताया कि इस समय हम कहीं भी निकलते हैं तो लॉकडाउन के कारण पुलिस रोक कर पूंछती है कहां से आए हो। गांव का नामा बताते ही वह स्तब्ध रहे जाते हैं। गांव के एक लड़के ने पुलिस को गांव का नाम बताया तो पुलिस उस पर बिफर पड़ी। पुलिस को लगा कि वो उनसे मजाक कर रहा है। लेकिन जब सच्चाई बताई गई तो सभी हंसने लगे। ऐसे ही गांव में रहने वाले शिक्षक रविशंकर ने बताया कि पहले गांव का नाम बताने में कोई समस्या नहीं होती थी लेकिन जब से ये वायरस फैला है तब से नाम बताने के बाद लोगों ने ग्रामीणों के साथ भेदभाव शुरू कर दिया है। 

गांव में नहीं है एक भी कोरोना संक्रमित 
पूरे गांव में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। इसके बावजूद भी गांव का नाम जानने के बाद लोग ग्रामीणों से भदभाव करते हैं। लोग पास खड़े होने से व बातचीत करने से बचने का प्रयास करते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद