
आगरा: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और महंत (mahant) की पिटाई से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को कुछ ग्रामीण लोगों ने मिलकर मंदिर परिसर में बने चबूतरे को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उनकी इस हरकत का विरोध करने पर वहां मौजूद मंदिर के महंत की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गाय के अंतिम संस्कार के बाद बनाए गए चबूतरे का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
पूरा मामला यूपी के आगरा स्थित इरादतनगर क्षेत्र के गांव गढ़ी अहीर का है। जहां स्थित धर्म स्थल परिसर में चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने और महंत की पिटाई करने पर मंगलवार को हंगामा हो गया। महंत जवाहर गिरी ने पुलिस को बताया कि गांव में पुराना धार्मिक स्थल है। कुछ समय पूर्व यहां एक गाय मर गई थी, जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद एक चबूतरा बनवा दिया गया था। इसका गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार दोपहर के समय कुछ लोग पहुंचे और चबूतरा तोड़ने लगे। इसका विरोध करने पर महंत की पिटाई कर दी।
धरने पर बैठे महंत तो पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना से क्षुब्ध होकर महंत और गांव के ही कुछ अन्य लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसी धार्मिक स्थल के परिसर में धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट करने के मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष इरादत नगर प्रेम सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सीएम योगी ने आज़म खान के गढ़ में वोटर्स से मांगा 'रामपुरी चाकू', जानिए क्या है कारण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।