आगरा: मंदिर परिसर में घुसकर ग्रामीणों ने की महंत की पिटाई, विरोध के बाद दो महिलाओं समेत 5 लोग हुए गिरफ्तार

महंत जवाहर गिरी ने पुलिस को बताया कि गांव में पुराना धार्मिक स्थल है। कुछ समय पूर्व यहां एक गाय मर गई थी, जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद एक चबूतरा बनवा दिया गया था। इसका गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार दोपहर के समय कुछ लोग पहुंचे और चबूतरा तोड़ने लगे।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 22, 2022 3:52 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ और महंत (mahant) की पिटाई से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को कुछ ग्रामीण लोगों ने मिलकर मंदिर परिसर में बने चबूतरे को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, उनकी इस हरकत का विरोध करने पर वहां मौजूद मंदिर के महंत की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

गाय के अंतिम संस्कार के बाद बनाए गए चबूतरे का विरोध कर रहे थे ग्रामीण
पूरा मामला यूपी के आगरा स्थित इरादतनगर क्षेत्र के गांव गढ़ी अहीर का है। जहां स्थित धर्म स्थल परिसर में चबूतरे को क्षतिग्रस्त करने और महंत की पिटाई करने पर मंगलवार को हंगामा हो गया। महंत जवाहर गिरी ने पुलिस को बताया कि गांव में पुराना धार्मिक स्थल है। कुछ समय पूर्व यहां एक गाय मर गई थी, जिसका अंतिम संस्कार करने के बाद एक चबूतरा बनवा दिया गया था। इसका गांव के कुछ लोग विरोध कर रहे थे। आरोप है कि मंगलवार दोपहर के समय कुछ लोग पहुंचे और चबूतरा तोड़ने लगे। इसका विरोध करने पर महंत की  पिटाई कर दी।

Latest Videos

धरने पर बैठे महंत तो पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना से क्षुब्ध होकर महंत और गांव के ही कुछ अन्य लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसी धार्मिक स्थल के परिसर में धरने पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस समेत अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट करने के मामले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष इरादत नगर प्रेम सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

सीएम योगी ने आज़म खान के गढ़ में वोटर्स से मांगा 'रामपुरी चाकू', जानिए क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।