यूपी चुनाव: चंदौली में वोट के लिए पैसे बांट रहे सफाईकर्मी को ग्रामीणों ने सिखाया सबक

Published : Mar 07, 2022, 07:29 PM IST
यूपी चुनाव: चंदौली में वोट के लिए पैसे बांट रहे सफाईकर्मी को ग्रामीणों ने सिखाया सबक

सार

चंदौली जिले के इब्राहिमपुर में सोमवार को वोट लेने के लिए पैसे बांटते गांव के सफाईकर्मी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी फिर पिटाई के बाद सफाईकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया।

चंदौली: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का मतदान 9 जिलों की 54 सीटों पर जारी है। ऐसे में कुछ जिलों से भिन्न-भिन्न प्रकार की खबरें सामने आईं। इसके चलते चंदौली जिले के इब्राहिमपुर में सोमवार को वोट लेने के लिए पैसे बांटते गांव के सफाईकर्मी को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी फिर पिटाई के बाद सफाईकर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि, दूसरा सफाईकर्मी खेत के रास्ते भाग निकला। पुलिस ने उसके भाई को भी हिरासत में ले लिया है। लोगों ने बताया कि दोनों गांव के ही रहने वाले हैं और दोनों सफाईकर्मी के पद पर काम करते हैं। 


कुछ क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक होगा मतदान
सुरक्षा को देखते हुए चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सलियों से प्रभावित होने के कारण शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जाएगा। बाकी शेष 51 सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

सपा ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
ट्वीटर पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा 367 के बूथ पर भाजपा समर्थक फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ संख्या 328 पर भी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। इसके साथ ही बीजेपी समर्थित ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर फर्जी वोटिंग कराने की भी बात कहीं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। 


सुल्तानपुर बूथ पर जवानों ने सपा कार्यकर्ता को पीटा 
आजमगढ़ में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर बूथ पर सपा का एक कार्यकर्ता मोबाइल लेकर अंदर जाने की फिराक में था। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जब उसे रोका तो वह उलझ गया। इसके बाद भी वह नहीं माना इसको देखते मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई कर दी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?