यूपी चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, निषाद पार्टी के प्रत्याशी पर दर्ज हुई FIR

Published : Feb 02, 2022, 03:24 PM IST
यूपी चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, निषाद पार्टी के प्रत्याशी पर दर्ज हुई FIR

सार

यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने दोनों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। अतरौलिया थाने की पुलिस ने इस मामले में निषाद पार्टी के प्रत्याशी सहित 60 से 70 लोगों को आरोपित किया है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो से चल रही हैं। पार्टी के सभी वर्ग के लोग प्रचार करने में लगे हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना महामारी गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने दोनों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। अतरौलिया थाने की पुलिस ने इस मामले में निषाद पार्टी के प्रत्याशी सहित 60 से 70 लोगों को आरोपित किया है।

दरअसल मंगलवार को अतरौलिया क्षेत्र में निषाद पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह का समर्थकों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान उनके द्वारा आचार संहिता और कोरोना गाइड लाइन का जमकर उल्लंघन किया गया। इस मामले में उड़नदस्ता प्रभारी टीम प्रथम के रामआशीष सिंह द्वारा अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई। इस तहरीर के आधार पर अतरौलिया पुलिस ने निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह और 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना महामारी के उल्लंघन का मुकदमा पंजीकृत किया है।

आपको बता दे कि इससे पहले भी हर पार्टी के प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन और कोरोना महामारी के उल्लंघन के मामले दर्ज हुए है। 2022 के फैसले को अपने हित में लाने के लिए पार्टियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है, लेकिन इसके बीच आचार संहिता का उल्लंघन और कोरोना महामारी का उल्लंघन जमकर हो रहा है।  यूपी विधानसभा चुनाव राज्य में सात चरणों में होना है। पहले चरण की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द