यूपी चुनाव में आचार संहिता का उल्लघंन करना पड़ा भारी, सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर दर्ज हुआ तीसरा मुकदमा

अमरोहा में आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने में मामले में हसनपुर कोतवाली पुलिस ने सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर और उनके समर्थकों समेत 88 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सपा प्रत्याशी पर यह तीसरा केस दर्ज हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 7:41 AM IST

अमरोहा: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) के लिए इन दिनों प्रचार अभियान जोरों पर है और नेताओं की बयानबाजी भी लगातार हो रही है। अमरोहा (Amroha) पुलिस ने हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस और आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में तीसरा मुकदमा दर्ज किया है। गुर्जर के साथ उनके समर्थकों समेत 88 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। सीओ सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार शाम को हसनपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने पार्टी के जिला महासचिव आरिफ अख्तर के साथ बड़ी संख्या में समर्थकों को इकट्ठा करके मोहल्ला कुरैशियान में जुलूस निकाला था। भीड़ में सभी लोग बिना मास्क लगाए हुए थे। साथ ही बगैर अनुमति जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।

बता दे कि पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। जिसके आधार पर एसआई सुनील कुमार शर्मा की तहरीर पर प्रत्याशी मुखिया गुर्जर, जिला महासचिव आरिफ अख्तर, पराईम उर्फ मिटू, चौधरी शकील, वाजिद इदरीशी, शाहिद कुरेशी, शाहनवाज आलम, कलीम और 75-80 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सपा प्रत्याशी पर अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। सीओ ने बताया कि सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर आईपीसी की धारा 188, 269 और महामारी अधिनियम-3 के तहत केस दर्ज हुआ है।

Latest Videos

आपको बता दे कि मुखिया गुर्जर को सपा ने करीब 14 साल बाद अमरोहा के हसनपुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिसमें सपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक महेंद्र खड़गवंशी समेत प्रशासन को आडे़ हाथों लेते हुए कहा था कि 'ये जो तुम्हारा विधायक है ना, इसने जो भी भ्रष्टाचार करके रकम जुटाई है वो मैं लूट कर जल्दी ही आप लोगों में बाटूंगा।' इसके साथ ही प्रशासन की भी ऐसी की तैसी करने जैसी बात कही थी। जिसके बाद सपा प्रत्याशी का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। उसके बाद अमरोहा पुलिस ने सपा प्रत्याशी समेत 3 लोगों को नामजद करते हुए तकरीबन 100 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करी थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका