CAA पर यूपी में बवाल: लखनऊ में पुलिस पर भीड़ ने की फायरिंग-2 चौकी में लगाई आग, एक शख्स की मौत

यूपी में धारा 144 लागू होने के बावजूद नागरिकता कानून को लेकर यूपी के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। राजधानी के हसनगंज में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर उसे जलाने की कोशिश की गई।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यूपी में धारा 144 लागू होने के बावजूद नागरिकता कानून को लेकर कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और संभल में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। राजधानी के हसनगंज, खदरा, ठाकुरगंज, परिवर्तन चौकी सहित कई इलाकों में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। पुलिस सहित अन्य की गाड़ियों में आग लगा दी। मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी, जिससे वहां रखे सभी डाक्यूमेंट जल गए। यही नहीं, भीड़ की ओर से फायरिंग भी की गई। पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे। वहीं, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सतखंडा पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण है। भीड़ ने मीडिया कर्मियों को भी निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक, हुसैनाबाद में हुई हिंसा में जख्मी एक शख्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शख्स के पेट में गोली लगी थी। अस्पतला ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शख्स को गोली पुलिस की लगी या किसी अन्य की। शख्स का नाम मोहम्मद वकील बताया जा रहा है।

कई पुलिसकर्मी हुए जख्मी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद मोर्चा संभाल प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। कई थानों की फोर्स को लगाया गया है। बता दें, नागरिकता कानून के विरोध में सपा और कई संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू की गई थी। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। फिलहाल, संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई। पथराव में आईजी रेंज के पीआरओ अंकित त्रिपाठी, सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी ओपी सिंह परिवर्तन चौक पहुंचे। उन्होंने बताया कि, पुलिस से कोई चूक नहीं हुई है। अब तक 50 उपद्रवी गिरफ्तार हुए हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा- आरएएफ तैनात की गई है। माहौल शांत है। स्थिति काबू में है।

संभल में रोडवेज बस में लगाई गई आग
वहीं, संभल में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उप्रदवियों ने सदर इलाके में रोडवेज बसों में आगजनी की। पुलिस व प्रशासन की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। आंसू गैस के गोले दागे। हालात तनावपूर्ण है। भीकई लोगों के घायल होने की सूचना है। 

Latest Videos

लखनऊ के सभी मेट्रो स्टेशन बंद
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने प्रदर्शन को देखते सभी 22 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। स्टेशनों व अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके नाम फवाद, सदन अली और अली मुल्ला खान हैं। 

पैरेंट्स अपने बच्चों को कहीं भी जाने न दें
डीजीपी ने ट्वीट कर कहा, पूरे यूपी में धारा 144 लागू है। 19 दिसंबर को किसी भी प्रकार के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है। मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिए प्रेरित न करें। उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार 
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर नागरिकता कानून के विरोध में कांग्रेस, वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो झड़प भी हुई। जिस पर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी है। पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde