एक दिन पहले ही पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का निधन हो गया। पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज अहमद को बरेली के बाद नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष और सीनियर आइएएस अफसर दीपक त्रिवेदी का निधन हो गया। वह लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती थे। बता दें कि इस हफ्ते में बीजेपी के तीन विधायक के साथ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना के संक्रमण कीचपेट में आने से निधन हो चुका है, जबकि कई वीआईपी कोरोना की चपेट में आने से संक्रमित हैं।
आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष थे दीपक त्रिवेदी
वरिष्ठ आइएएस अधिकारी और राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी उत्तर प्रदेश आइएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
बीजेपी के इन तीन विधायकों की भी जा चुकी है जान
-औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर
-लखनऊ मध्य से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव
-बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह
एक दिन पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन
एक दिन पहले ही पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद का निधन हो गया। पांच बार विधायक रहे हाजी रियाज अहमद को बरेली के बाद नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
संक्रमण की चपेट में ये आईएए अफसर
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, वित्त सचिव संजय कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव सुरेश चंद्रा, उच्च शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला, खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव वीणा कुमारी, सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव अनिल गर्ग और विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत मत्रिपाठी और हमीरपुर समेत तीन जिलों के डीएम कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
डिप्टी सीएम भी हैं कोरोना से संक्रमित
सीएम ऑफिस में भी अधिकारी कोरोना की चपेट में आए हैं। सीएम के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के साथ सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक को भी संक्रमण हुआ है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के स्टाफ के भी दो लोग कोरोना के शिकार हुए हैं। जबकि डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा भी कोरोना से संक्रमित हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona