VHP ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया गांव में धर्मांतरण कराने का आरोप, ग्रामीण बोले- 'वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे'

रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ईसाई मिशनरियों पर मथुरा के एक गांव की महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। वीएचपी के नेताओं ने दावा किया कि फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है। 
 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 11, 2022 4:53 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) आने से पहले जितनी तेजी से धर्मांतरण के मामले बढ़ना शुरू हुए, उतनी ही तेजी के साथ यूपी में योगी सरकार आते ही ऐसे मामलों पर नकेल कसी जाने लगी। लगातार आ रहे ऐसे मामलों के बीच रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ईसाई मिशनरियों पर मथुरा के एक गांव की महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। वीएचपी के नेताओं ने दावा किया कि फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

टेंट लगाकर हिंदू परिवारों को बरगला रहे थे ईसाई मिशनरी- वीएचपी
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा कि महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के कुछ लोगों की ओर से सूचना मिली कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गांव का दौरा करने और सच्चाई जानने पहुंचे। उन्होंने बताया कि विहिप के जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक राजू राजपूत समेत कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो ईसाई मिशनरी से जुड़े़ बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं एवं बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो वे झगड़ने लगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया, जिसके बाद कथित ईसाई तो वहां से फरार हो गए।
 
जांच में जुटी पुलिस, गड़बड़ी मिलते ही होगी कार्रवाई
जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने बताया कि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी ईसाई मिशनरी मौके से फरार हो गए। वहीं, जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे, उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे। इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का कहना है कि हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

गाजियाबाद: दोस्तों ने की मारपीट और नेता ने छीन ली कार, मानसिक रूप से परेशान युवा वकील ने कर ली आत्महत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता