VHP ने ईसाई मिशनरियों पर लगाया गांव में धर्मांतरण कराने का आरोप, ग्रामीण बोले- 'वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे'

रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ईसाई मिशनरियों पर मथुरा के एक गांव की महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। वीएचपी के नेताओं ने दावा किया कि फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है। 
 

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) आने से पहले जितनी तेजी से धर्मांतरण के मामले बढ़ना शुरू हुए, उतनी ही तेजी के साथ यूपी में योगी सरकार आते ही ऐसे मामलों पर नकेल कसी जाने लगी। लगातार आ रहे ऐसे मामलों के बीच रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने ईसाई मिशनरियों पर मथुरा के एक गांव की महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। वीएचपी के नेताओं ने दावा किया कि फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

टेंट लगाकर हिंदू परिवारों को बरगला रहे थे ईसाई मिशनरी- वीएचपी
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा कि महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के कुछ लोगों की ओर से सूचना मिली कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता गांव का दौरा करने और सच्चाई जानने पहुंचे। उन्होंने बताया कि विहिप के जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक राजू राजपूत समेत कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो ईसाई मिशनरी से जुड़े़ बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं एवं बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो वे झगड़ने लगे। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया, जिसके बाद कथित ईसाई तो वहां से फरार हो गए।
 
जांच में जुटी पुलिस, गड़बड़ी मिलते ही होगी कार्रवाई
जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने बताया कि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी ईसाई मिशनरी मौके से फरार हो गए। वहीं, जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे, उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे। इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का कहना है कि हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी। लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

Latest Videos

गाजियाबाद: दोस्तों ने की मारपीट और नेता ने छीन ली कार, मानसिक रूप से परेशान युवा वकील ने कर ली आत्महत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य