
लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार को विश्व हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की 4 टीमें मामले की जांच में लगाई गई हैं।
रंजीत ने हाल में दिया था ये बयान
रंजीत बच्चन ने बीते दिनों नागरिकता कानून का विरोध करने पर कहा था, सीएए का विरोध कर रहे लोग ये जान लें कि 1947 में देश का बंटवारा सिर्फ इसलिए हुआ था कि जो हिन्दू हैं वे भारत में रहेंगें, जो मुस्लिम हैं वे पाकिस्तान में रहेंगे। विरोध करने वालों लोगों की हमारे देश में कोई जगह नहीं है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार आशीष ने कहा, हिंदू नेताओं को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। पहले कमलेश तिवारी और अब रंजीत।
सपा से जुड़े रहे हैं रंजीत बच्चन
रंजीत बच्चन रविवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में बाइक से आए बदमाशों ने बीच सड़क गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रंजीत सपा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते थे। कहा जाता है कि इसी वजह थी उन्हें हजरतगंज के पॉश ओसीआर बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित किया गया था। वहीं, मामले में कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देश पर चौकी प्रभारी परिवर्तन चौक संदीप व पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।