चाय बेचने वाले मोहम्मद मलिक गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाते हैं खर्च, क्रिकेटर ने शेयर की फोटो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण एक चाय बेचने वाले से बहुत प्रभावित है। उन्होंने उसकी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही लिखा है, मोहम्मद मेहबूब मलिक, कानपुर में छोटी सी दुकान में चाय बेचते हैं और 40 गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 6:50 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh). पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण एक चाय बेचने वाले से बहुत प्रभावित है। उन्होंने उसकी फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही लिखा है, मोहम्मद मेहबूब मलिक, कानपुर में छोटी सी दुकान में चाय बेचते हैं और 40 गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं। 

कौन हैं मोहम्मद मलिक 
मलिक यूपी के कानपुर जिले के शारदा नगर इलाके में रहते हैं। घर के पास चौराहे पर उनकी एक छोटी सी चाय की दुकान है। मलिक सिर्फ 10वीं पास हैं। पैसों की वजह से वो आगे की पढ़ाई नहीं कर सके थे। यही वजह है कि अब वो अपनी कमाई का 80 प्रतिशत हिस्सा 40 ऐसे परिवारों के बच्चों की शिक्षा में लगाते हैं, जो गरीबी की वजह से स्कूल नहीं जा पाते। 

Latest Videos

एनजीओ के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं मलिक
बता दें, मलिक ने साल 2017 में अपनी जमा पूंजी से गरीब बच्चों के लिए शहर में तीन जगह पर कोचिंग सेंटर खोले थे। जहां मुफ्त में पढ़ाया जाता था। फिर उनके दोस्त नीलेश कुमार ने उन्हें एनजीओ की सलाह दी। जिसके बाद उन्होंने ‘मां तुझे सलाम फाउंडेशन' नाम से एनजीओ बनाया और अब इसी के जरिए 40 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जा रही है। यही नहीं, बच्चों को किताबें, यूनिफार्म, स्टेशनरी, जूते-मोजे और बैग भी मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं। 

मलिक के काम को पसंद कर रहे लोग
लक्ष्मण द्वारा फोटो शेयर करने के बाद खुद को मेहबूब मलिक बताने वाले एक यूजर ने इस पोस्ट के लिए लक्ष्मण को धन्यवाद दिया और लिखा, मैं मोहम्मद महबूब मलिक आपका दिल से शुक्रगुजार हूं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स मलिक के काम को पसंद कर रहे हैं, साथ ही उन्हें सलाम भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वो चायवाला नहीं वो तो बड़े दिलवाला है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व