शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम मंदिर के लिए दिए 51000 Rs, कहा-मुसलमानों के पूर्वज हैं श्रीराम

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश दुनिया के लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम मंदिर निर्माण के लिए जन्मभूमि न्यास को 51000 रुपए भेजे हैं। बोर्ड ने इस पैसे को मंदिर निर्माण में खर्च करने की इच्छा जताई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 8:59 AM IST / Updated: Nov 14 2019, 03:30 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh). सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश दुनिया के लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम मंदिर निर्माण के लिए जन्मभूमि न्यास को 51000 रुपए भेजे हैं। बोर्ड ने इस पैसे को मंदिर निर्माण में खर्च करने की इच्छा जताई है।

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने की राम मंदिर की पैरवी
बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बताया, हमने अयोध्या विवाद खत्म करने के लिए मध्यस्था से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी बात रखी। साथ ही राम मंदिर निर्माण की पैरवी की। कोर्ट का जो फैसला आया है, सिर्फ इसी से ये मामला सुलझ सकता था। अब हिंदुस्तान में राम जन्मभूमि के स्थान पर दुनिया का सबसे सुंदर राम मंदिर बनाने की तैयारी है।

श्रीराम हैं मुसलमानों के पूर्वज
उन्होंने कहा, इमामे हिंद भगवान श्रीराम सभी मुसलमानों के पूर्वज हैं। उनके मंदिर निर्माण के लिए बोर्ड की तरफ से 51000 रुपये की भेंट दी गई है। भविष्य में जब भी मस्जिद का निर्माण होगा, शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से उसके निर्माण में भी मदद की जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर सभी भक्तों सहित पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है।

Share this article
click me!