
बलिया (Uttar Pradesh). यूपी में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूर्वी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। आलम ये है कि बलिया में सड़कों पर ही नही जेलों में भी पानी भर गया है। जिस कारण कैदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला
बलिया जिले में चार दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिला जेल परिसर में पानी भर गया। यही नहीं, नालियों के चोक होने की वजह से पूरा जेल नाले के गंदे पानी में डूब गया। आलम ये था कि घुटनों तक पानी भर गया। जेल अधीक्षक कार्यालय, कैदियों के बैरक समेत जेलर और जेलकर्मियों के आवास में भी पानी भर गया। जेल अधीक्षक ने डीएम समेत जेल के उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताया और कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की परमीशन मांगी।
रोडवेज बसों से आजमगढ़ शिफ्ट किए गए कैदी
हालात को देखते हुए शनिवार देर शाम जेल में बंद 900 में से करीब 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया। इनमें 45 महिला कैदी भी शामिल थीं। वहीं, एडीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने कैदियों को ले जाने के लिए जेल प्रशासन को आधा दर्जन से ज्यादा रोडवेज बसों का प्रबंध किया। यही नहीं, जेल में बाकी कैदियों के लिए फोल्डिंग-चारपाई की व्यवस्था की गई, ताकि वो आराम से सो सकें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।