भारी बारिश से जेल में भरा पानी, 500 कैदियों को किया गया शिफ्ट

यूपी में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूर्वी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। आलम ये है कि बलिया में सड़कों पर ही नही जेलों में भी पानी भर गया है। जिस कारण कैदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट करना पड़ा।

बलिया (Uttar Pradesh). यूपी में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूर्वी इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। आलम ये है कि बलिया में सड़कों पर ही नही जेलों में भी पानी भर गया है। जिस कारण कैदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट करना पड़ा। 

क्या है पूरा मामला
बलिया जिले में चार दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिला जेल परिसर में पानी भर गया। यही नहीं, नालियों के चोक होने की वजह से पूरा जेल नाले के गंदे पानी में डूब गया। आलम ये था कि घुटनों तक पानी भर गया। जेल अधीक्षक कार्यालय, कैदियों के बैरक समेत जेलर और जेलकर्मियों के आवास में भी पानी भर गया। जेल अधीक्षक ने डीएम समेत जेल के उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताया और कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की परमीशन मांगी। 

Latest Videos

रोडवेज बसों से आजमगढ़ शिफ्ट किए गए कैदी
हालात को देखते हुए शनिवार देर शाम जेल में बंद 900 में से करीब 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया। इनमें 45 महिला कैदी भी शामिल थीं। वहीं, एडीएम के निर्देश पर एआरटीओ ने कैदियों को ले जाने के लिए जेल प्रशासन को आधा दर्जन से ज्यादा रोडवेज बसों का प्रबंध किया। यही नहीं, जेल में बाकी कैदियों के लिए फोल्डिंग-चारपाई की व्यवस्था की गई, ताकि वो आराम से सो सकें। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP