यहां अब किसी की शादी में नहीं छपवाया जाएगा कार्ड, इसके पीछे का कारण जान सभी ने की तारीफ

Published : Feb 12, 2020, 04:15 PM IST
यहां अब किसी की शादी में नहीं छपवाया जाएगा कार्ड, इसके पीछे का कारण जान सभी ने की तारीफ

सार

यूपी के सहारनपुर के एक गांव में अब किसी की भी शादी में अब कार्ड नहीं छपवाए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुद यह फैसला लिया है, जिसपर गांव के सभी लोग सहमत हैं। वहीं, गांव वालों के इस फैसले की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। सभी इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।

सहारनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के सहारनपुर के एक गांव में अब किसी की भी शादी में अब कार्ड नहीं छपवाए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुद यह फैसला लिया है, जिसपर गांव के सभी लोग सहमत हैं। वहीं, गांव वालों के इस फैसले की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। सभी इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं। 

क्यों लिया कार्ड नहीं छपवाने का फैसला
नकुड़ थाना क्षेत्र में साल्हापुर गांव है। यहां रहने वाले धर्मपाल सिंह की बेटी की शादी होनी है। इससे पहले मंगलवार को गांववालों ने सामूहिक बैठक ​की। गांव के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी यशपाल सिंह राठी ने बताया, शादी के कार्ड बांटते समय गांव के कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस वजह से यह फैसला लिया गया कि गांव में होने वाली ​किसी भी शादी में कार्ड नहीं छपवाया जाएगा। सभी को सोशल मीडिया के जरिए निमंत्रण भेजा जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी। 

बेटी का कार्ड बांटते समय पिता की हो गई थी मौत
बता दें, इससे पहले रामपुर मनिहारान के भांकला गांव के लोगों ने यह फैसला लिया था। उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इसी गांव के रहने वाले नेत्रराम बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

GRAP-4 का असर: नोएडा में पुराने वाहनों पर बड़ा एक्शन, अब तक 232 के चालान
CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी