यहां अब किसी की शादी में नहीं छपवाया जाएगा कार्ड, इसके पीछे का कारण जान सभी ने की तारीफ

यूपी के सहारनपुर के एक गांव में अब किसी की भी शादी में अब कार्ड नहीं छपवाए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुद यह फैसला लिया है, जिसपर गांव के सभी लोग सहमत हैं। वहीं, गांव वालों के इस फैसले की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। सभी इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं।

सहारनपुर (Uttar Pradesh). यूपी के सहारनपुर के एक गांव में अब किसी की भी शादी में अब कार्ड नहीं छपवाए जाएंगे। ग्रामीणों ने खुद यह फैसला लिया है, जिसपर गांव के सभी लोग सहमत हैं। वहीं, गांव वालों के इस फैसले की चर्चा दूर दूर तक हो रही है। सभी इस फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं। 

क्यों लिया कार्ड नहीं छपवाने का फैसला
नकुड़ थाना क्षेत्र में साल्हापुर गांव है। यहां रहने वाले धर्मपाल सिंह की बेटी की शादी होनी है। इससे पहले मंगलवार को गांववालों ने सामूहिक बैठक ​की। गांव के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी यशपाल सिंह राठी ने बताया, शादी के कार्ड बांटते समय गांव के कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस वजह से यह फैसला लिया गया कि गांव में होने वाली ​किसी भी शादी में कार्ड नहीं छपवाया जाएगा। सभी को सोशल मीडिया के जरिए निमंत्रण भेजा जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी। 

Latest Videos

बेटी का कार्ड बांटते समय पिता की हो गई थी मौत
बता दें, इससे पहले रामपुर मनिहारान के भांकला गांव के लोगों ने यह फैसला लिया था। उसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। इसी गांव के रहने वाले नेत्रराम बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता