'विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण' के दिन काशी पहुंचकर क्या रहेगा PM मोदी का शेड्यूल, जानिए पूरा रोडमैप

आगामी 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पहुंचकर विश्वानाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उनके आवागमन को लेकर पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया हैं। पीएम मोदी के काशी में दाखिल होने के एक दिन पहले से ही बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आगमन शुरू हो जाएगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 2:06 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने आगामी 13 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे रहे प्रधानमंत्री विश्वनाथ धाम परिसर में ढाई घंटे का समय बिताएंगे। इस दौरान होने वाले विश्वनाथधाम लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री विश्वनाथ भगवान का जलाभिषेक करेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि जलाभिषेक के लिए वह गंगा घाट से पैदल ही काशी विश्वनाथ भगवान के गर्भगृह तक जाएंगे।

11 बजे काशी पहुंचेंगे मोदी, जलाभिषेक के बाद साधुओं से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सेना के हेलीकाप्टर से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से बाईरोड खिड़किया घाट पहुंचेंगे, जहां से क्रूज द्वारा गंगा के रास्ते श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां विश्वनाथ धाम का पैदल अवलोकन करते हुए बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह पहुंचेंगे और बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम देश को समर्पित करेंगे और विश्वनाथ धाम चौक पर देश के साधू-संतों से संवाद करेंगे। 

Latest Videos

एक दिन पहले पहुंच जाएंगे BJP के सभी वरिष्ठ नेता
कार्यक्रम के बाद एक बार फिर विश्वनाथ धाम का अवलोकन करते हुए क्रूज़ से गंगा के रास्ते काशी के घाटों की अप्रितम छटा को निहारते रविदास घाट जाएंगे और फिर वहां से सड़क मार्ग द्वारा बीएलडब्लू गेस्ट हॉउस पहुंचेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, केके शर्मा आदि 12 दिसम्बर तक वाराणसी पहुंच जाएंगे। स्थानीय भाजपा संगठन इनके रहने व भोजन का इंतजाम करेगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?