बरेली: लोगों से बातचीत करते हुए नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की दे डाली धमकी, वीडियो वायरल होते ही हुआ गिरफ्तार

बरेली के नुपुर शर्मा को धमकी देते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसके बाद नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले बरेली के शख्स पर गाज गिरी है। उत्तर प्रदेश के बरेली से नूपुर शर्मा का गर्दन  काटने की धमकी देने वाले आरोपी नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Hemendra Tripathi | Published : Jul 8, 2022 5:19 AM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ कुछ अराजकता फैलाने वाले लोग नुपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को धमकी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं सोशल मीडिया पर सीधे नुपुर शर्मा का सिर काटने की धमकी दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर बरेली के नुपुर शर्मा को धमकी देते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। जिसके बाद नूपुर शर्मा को धमकी देने वाले बरेली के शख्स पर गाज गिरी है। उत्तर प्रदेश के बरेली से नूपुर शर्मा का गर्दन  काटने की धमकी देने वाले आरोपी नासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर सीएम योगी से की थी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बरेली पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपी नासिर के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी, जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड में आई। उन्होंने बताया कि आरोपी नासिर ने वायरल वीडियो में नूपुर शर्मा को धमकी दी थी। इसके बाद फरीदपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं, मामले में दारोगा नरेश ने खुद वादी बनकर आरोपी नासिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 

वीडियो में आरोपी ने नुपुर शर्मा को गर्दन काटने की दी धमकी
पुलिस अधिकारी से हुई बातचीत के दौरान पता चला कि  बरेली के मोहल्ला कस्सावान निवासी नासिर ने लोगों से बातचीत के बीच नुपुर शर्मा को गालियां देना शुरू कर दिया था और उनका गर्दन काटने की धमकी दी थी। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग सीएम योगी और यूपी पुलिस को टैग करके आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिसके बाद बरेली की पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नासिर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

गोंडा: न्यायालय में पेशी के लिए जा रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, देर रात मुठभेड़ के बाद हुई गिरफ्तारी

Read more Articles on
Share this article
click me!