अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगने का पूरा सच, आखिर देश को बाटंने वाले की क्यों लगी यहां फोटो?

14 सितंबर को पीएम मोदी अलीगढ़ के आ रहे हैं। लेकिन उनके आने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। जहां बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध करते हुए तस्वीर को एएमयू हटाने की मांग करते हुए विरोध कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2021 6:53 AM IST / Updated: Sep 13 2021, 12:45 PM IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश). 14 सितंबर को पीएम मोदी अलीगढ़ के आ रहे हैं। लेकिन उनके आने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। जहां बीजेपी के कार्यकर्ता विरोध करते हुए तस्वीर को एएमयू हटाने की मांग करते हुए विरोध कर रहे हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों देश के टॉप विश्वविद्यालय में भारत को बांटने वाले जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है। आइए जानते हैं इस तस्वीर का पूरा सच...

इस तरह बनी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
दरअसल, दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पुराना नाम मोहम्मद एंग्लो ओरिएण्टल कॉलेज था। जिसकी स्थापना साल 1877 में सय्यद मोहम्मद खान ने की थी। 1897 में जब सय्यद मोहम्मद खान का जब निधन हो गया तो मोहम्मद एंग्लो कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा देने की मांग उठने लगी। इस तरह से साल 1920 में कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया और इसका नाम बदलकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रख दिया गया। 

Latest Videos

इस वजह से स्टूडेंट यूनियन हॉल में लगी है जिन्ना की तस्वीर
बता दें जिन्ना की तस्वीर कई दशकों से छात्र संघ के यूनियन हॉल में लगी हुई है। यूनिवर्सिटी ने 1920 में नेताओं को सम्मान सदस्यता देने की शुरुआत की थी। जहां छात्र संघ की आजीवन मानक सदस्यता से नवाजा जाता था। 1938 में मोहम्मद अली जिन्ना को आजीवन मानक उपाधि दी गई तो यहां हॉल में जिन्ना की तस्वीर लगा दी गई। जिन्ना के अलावा 146 लोगों को एएमयू ने यह सम्मान दिया था। जिसमें डॉ भीमराव आंबेडकर, महात्मा गांधी, सी वी रमन, जय प्रकाश नारायण, मौलाना आज़ाद, अब्दुल गफ्फार खान और  हैदराबाद के निजाम के निजाम शामिल हैं। इनमें से ज़्यादातर की तस्वीरें अब भी हॉल में लगी हुई हैं।अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर साल 1938 से लेकर अब तक लगी हुई है। 

एएमयू के अलावा भारत में यहां भी लगी है जिन्ना की तस्वीरें
बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अलावा भारत में कई और भी जगह पर लगी हुई हैं।  मुंबई के इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऑफिस में 1918 से जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है। इतना ही नहीं मुंबई में एक जिन्ना हाउस भी है। बताया जाता है कि यहां भी जिन्ना की फोटो लगी है। जिसको लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ। लेकिन एएमयू यह विवाद अक्सर सामने आता रहता है। (फोटो सोर्स-Getty Image)

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन