Inside Story: कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा, काउंटिंग के दिन BJP की खास तैयारी

सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग सात मार्च यानी आज हो रही है। इसके बाद आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है। काउंटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा। काउंटिंग के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 11:18 AM IST

सुमित शर्मा
कानपुर:
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग सात मार्च यानी आज हो रही है। इसके बाद आगामी 10 मार्च को मतगणना होनी है। काउंटिंग से पहले सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, इसका फैसला 10 मार्च को हो जाएगा। काउंटिंग के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।

बीजेपी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में से 09 सीट जीतने का दावा कर रही है। कानपुर और कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी का सबसे मजबूत किला है। कानपुर की सभी विधानसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में से 07 सीटों पर कमल खिलाया था। वहीं दो सीटें एसपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।

Latest Videos

10 सीटों पर बीजेपी के ये हैं प्रत्याशी
कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के इन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है। बिल्हौर विधानसभा (209) सीट से राहुल बच्चा सोनकर की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बिठूर विधानसभा (210) सीट से अभिजीत सिंह सांगा हैं। अभिजीत सिंह सांगा 2017 विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी। कल्यानपुर विधानसभा (211) सीट से प्रदेश सरकार में मंत्री नीलिमा कटियार की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। नीलिमा कटियार ने विधानसभा चुनाव 2017 में भी जीत दर्ज की थी। गोविंद नगर विधानसभा (212) सीट से सुरेंद्र मैथानी मैदान में हैं। सुरेंद्र मैथानी 2019 में उपचुनाव जीते थे। सीसामऊ विधानसभा (213) सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता सलिल विश्नोई हैं। सलिल विश्नोई ने 2017 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

आर्यनगर विधानसभा (214) सीट से बीजेपी से सुरेश अवस्थी की किस्मत दांव पर लगी है। किदवई नगर विधानसभा (215) सीट से महेश त्रिवेदी मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव 2017 में महेश त्रिवेदी ने कांग्रेस के तीन बार के विधायक अजय कपूर को हराया था। कैंट विधानसभा (216) सीट से रघुनंदन भदौरिया की किस्मत दांव पर लगी है। विधानसभा चुनाव 2017 में रघुनंदन भदौरिया को हार का सामना करना पड़ा था। महाराजपुर विधानसभा (217) सीट से सात बार के विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की किस्मत दांव पर लगी है। घाटमपुर विधानसभा (218) सीट बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) के खाते में गई है। अपना दल (एस) से सरोज कुरील की किस्मत दांव पर लगी है।

बीजेपी ने की खास तैयारी
बीजेपी ने काउंटिंग के दिन के लिए खास तैयारी की है। बीजेपी मतगणना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर अपना कैंप बनाएगी। बीजेपी कैंप में दो एलईडी लगवाएगी, जहां पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता चुनाव के रिजल्ट को देखेंगे। इस कैंप में लगभग 200 लोगों के बैठने और उनके खाने-पीने का इंतजाम किया जाएगा। इस कैंप में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। इस कंट्रोल रूम में जिन कार्यकर्ताओं ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी विधानसभा वार मोबाइल से कनेक्ट रहेंगे। 

यूपी चुनाव: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास का एक और बयान आया सामने, कहा- एक मोटी लिस्ट है तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts