
हमीरपुर (Uttar Pradesh)। मायके गई पत्नी वापस घर नहीं लौटी तो बेबस पति ने खौफनाक कदम उठा लिया। ससुराल से लौटने के बाद बेटे और बेटी को घर में ही फांसी दे दी। इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। आज सुबह घर के बाहर कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ। दरवाजा खेले तो वे चौंक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मायके गई पत्नी को घटना की सूचना दी। यह दिल दहला देने वाली घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरा गांव में हुई।
ये है पूरा मामला
अमर सिंह (32), पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। सुबह उसके घर में हलचल न देखकर पड़ोसी पहुंचे तो सन्न रह गए। घर के अंदर अमर सिंह और उसके बेटे प्रांशू (7) व बेटी प्रानसी (5) के शव फांसी पर लटक रहे थे। इसकी जानकारी होते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को फंदे से उतारकर छानबीन शुरू की। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अमर सिंह ने दोनों बच्चों को फांसी पर लटकाने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दी है।
भाई ने सुनाई ये कहानी
पूछताछ में घरेलू विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों में हत्या कर शव लटकाने की चर्चा बनी है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। वहीं, भाई विजय सिंह ने बताया कि 14 मार्च को अमर सिंह बच्चों के साथ ससुराल मध्य प्रदेश के दमोह से लौटा था। लेकिन, पत्नी साथ में नहीं आई थी।
पड़ोसियों ने कही ये बातें
पड़ोसियों के अनुसार अमर सिंह शराब का आदी था, जिससे आए दिन घर में झगड़ा होता था। इसपर पत्नी मायके चली गई थी तो अमर भी साथ गया था। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पत्नी से विवाद के बाद खुदकशी का मामला सामने आ रहा है। घटना की जांच के बाद प्रकरण स्पष्ट हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।