
फिरोजाबाद । अवैध संबंधों के शक में पत्नी ने अपने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। हालांकि यह सब देख बेटियों ने पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना थाना दक्षिण इलाके की है।
बेटियों ने कहा-रोज होता था पापा-मम्मी में झगड़ा
प्रापर्टी डीलर पूरन सिंह यादव और उनकी पत्नी कुसमा देवी के बीच पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था। उनकी दोनों बेटियां तनु और करिश्मा के मुताबिक पापा और मम्मी में हर रोज झगड़ा होता था। बेटियों ने पिता के प्रेम प्रसंग को लेकर भी जानकारी दी।
बेटियों को मां ने छत पर भेज दिया, फिर दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक रविवार रात करीब तीन बजे से दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ। सुबह सात बजे पूरन कुछ देर के लिए बाहर गया और फिर वापस आ गया। उसके बाद दोनों के बीच दोबारा झगड़ा हुआ। दोनों बेटियां तनु और करिश्मा के मुताबिक मां ने उन्हें यह कहते हुए छत पर भेज दिया था कि वह पति से निबट लेगी। यह उनका आपस का मामला है। दोनों बेटियां छत पर चली गईं। हालांकि थोड़ी देर बाद मामला बढ़ता देख छोटी बेटी तनु छत से नीचे उतर आई। बीच बचाव करने में उसे भी चोट आ गई।
मां ने चलाई चार गोली
बेटियों ने बताया कि उनकी मां के हाथ में तमंचा था और उन्होंने चार गोलियां चलाई। दो गोली पिता को जबकि दो गोली खुद को मार ली। गोली लगते ही पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।