आगरा: भाई के दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी पत्नी, अचानक पड़ी पति की नजर तो कर दिया ऐसा कारनाम

Published : Sep 19, 2022, 05:44 PM IST
आगरा: भाई के दोस्त के साथ बाइक पर जा रही थी पत्नी, अचानक पड़ी पति की नजर तो कर दिया ऐसा कारनाम

सार

यूपी के आगरा जिले में एक महिला अपने भाई के दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। इसी दौरान महिला के पति ने उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला पति-पत्नी के बीच का है। महिला ने अपने पति से तंग आकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि वह अपने पति से करीब तीन साल से अलग रह रही है। पति से अलग होने के बाद वह अपने मायके में रह रही है। लेकिन उसका पति हर जगह उसका पीछा करता है। बीते दिनं उसके पति ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया जिससे परेशान होकर नाराज पत्नी ने पति के खिलाफ शाहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

महिला ने पति के खिलाफ किया था घरेलू हिंसा का केस
महिला के अनुसार, उसका मायका शाहगंज के अर्जुन नगर में है और ससुराल शाहगंज क्षेत्र के ही घास की मंडी में है। महिला ने बताया कि पिछले तीन साल से वह और उसका पति अलग-अलग रह रहे हैं। वहीं 21 सितंबर 2021 में महिला ने कोर्ट में तलाक का केस लिखाया था। मुख्यमंत्री पोर्टल पर उसने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके मायके वालों को अश्लील मैसेज करके तंग करता रहा।

घटना का वीडियो किया वायरल
महिला ने बताया कि हाल ही में वह अपने भाई के दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर मामले की शिकायत करने समाचार पत्र के ऑफिस जा रही थी। तभी उसके पति ने उन दोनों की वीडियो बना ली और महिला को रोककर उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। वीडियो बनाने के बाद इसे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रविवार रात को प्राथमिकी लिख ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक-दो, तीन नहीं बल्कि पांच बार डस चुका है सांप लेकिन...युवक से पुरानी दुश्मनी निकाल रहा नाग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया