
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के जिले सोनभद्र में पति-पत्नी का विवाद का अंजाम ऐसा होगा किसी ने नहीं सोचा था। पति-पत्नी के बीच लड़ाई तो खूब सुनी ही होगी लेकिन बंद कमरे में शुरू हुई लड़ाई अगर दोनों की जिंदगी के अंत तक पहुंच जाए तो रोंगटे खड़े हो जाते है। पति-पत्नी ने कमरे को बंद करके आपस में खूब लड़ाई की। दोनों के बीच रात भर लड़ाई होती रही और फिर सुबह उसका अंत दुखद मिला क्योंकि दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि पति ने शीशे की बोतल से पत्नी के पेट में ताबड़तोड़ वार करके उसे अधमरा कर दिया और फिर उसी बोतल के टुकड़े को अपने पेट में घोंपकर खुद को घायल कर लिया।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
सुबह काफी समय तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद दोनों के बच्चों ने शोर किया तो स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह मामला शहर के कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव का है। जहां कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करइल के टोला महुराव में पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। गुस्साएं पति ने अपनी ही पत्नी के सिर पर बोतल से हमला कर दिया और अपने पेट में बोतल का टुकड़े को घोंप लिया। जिसकी वजह से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।
मृतक दंपती के थे तीन बच्चे
बता दें कि दंपती के दो पुत्र लाला उर्फ नीतीश (13 वर्ष), शिवम (7 वर्ष) और पुत्री रिकू (13 वर्ष) हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि पति को काम पर ओडिशा जाना था लेकिन पत्नी अपनी खराब तबियत का हवाला देते उससे काम पर न जाकरर उसका इलाज कराने को कह रही थी। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। दोनों में विवाद होने लगा। उन्होंने अपने बेटी रिकू को कमरे से बाहर निकाल दिया जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
ओडिशा में काम करता था पति
इस मामले में सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरदार उर्फ शारदा चेरो ओडिशा में काम करता था। जो कुछ दिन पहले अपने घर आया था और शनिवार को उसकी वापसी की टिकट भी बनी हुई थी। लेकिन सुबह ही उसकी पत्नी फुलवा देवी से वापसी जाने की बात को लेकर विवाद हो गया और पत्नी के ऊपर गुस्से में शीशे के बोतल से वार करते हुए अपने पेट में भी बोतल को घोंप लिया। दोनों ही हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
लॉकडाउन में बिछड़े थे प्रेमी युगल, एक साल बाद पुलिस की मदद से हुआ मिलन, जानिए पूरी कहनी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।