Rajya Sabha Election Result 2022: ये हैं UP की 11 राज्यसभा सीटों के विनर, 8 सीट BJP के पास 3 अन्य को

Published : Jun 10, 2022, 03:03 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 03:58 PM IST
Rajya Sabha Election Result 2022: ये हैं UP की 11 राज्यसभा सीटों के विनर, 8 सीट BJP के पास 3 अन्य को

सार

4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग चल रही है। इनमें महाराष्ट्र की 6, राजस्थान की 4, कर्नाटक की 4 और हरियाणा की 2 सीटें शामिल हैं। बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें 11 सदस्य यूपी से हैं। 

Rajya Sabha Election Result 2022: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग चल रही है। इनमें महाराष्ट्र की 6, राजस्थान की 4, कर्नाटक की 4 और हरियाणा की 2 सीटें शामिल हैं। चारों ही राज्यों में खाली हुई राज्यसभा सीटों के मुकाबले अतिरिक्त उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद उठापटक वाला और दिलचस्प हो गया है। बीजेपी और कांग्रेस ने जहां एक्स्ट्रा उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं। बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन 11 राज्यों की 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि 16 सीटों पर अब भी पेंच अटका हुआ है। 

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के 8 उम्मीदवारों के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) समर्थित कपिल सिब्बल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी और सपा के एक और उम्मीदवार को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। 
यहां देखें पूरी लिस्ट : 

उम्मीदवारपार्टी
जयंत चौधरीराष्ट्रीय लोकदल (सपा समर्थित)
जावेद अली खानसमाजवादी पार्टी
कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी समर्थित
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवालबीजेपी
डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयीबीजेपी
दर्शना सिंहबीजेपी
बाबू राम निषादबीजेपी
मिथलेश कुमारबीजेपी
डॉ. के लक्ष्मणबीजेपी
सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी
संगीता यादव बीजेपी

कौन हैं बीजेपी की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ?
चंदौली जिले की रहने वाली दर्शना सिंह अब वाराणसी में रहती हैं। दर्शना सिंह के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत 2008 में तब हुई। इसके बाद 2011 में वो बीजेपी महिला मोर्चा की राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं। उन्‍होंने 1996 में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए किया है। कुछ दिनों तक वो आकाशवाणी और दूरदर्शन के इलाहाबाद केंद्र पर काम भी कर चुकी हैं। 

कौन हैं बीजेपी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ?
लक्ष्मीकांत वाजपेयी भाजपा के कद्दावर नेता हैं। वो सिर्फ 14 साल की उम्र में जनसंघ से जुड़ गए थे। 2012 में  बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया। 2014 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें जीती थीं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए सभी 14 सीटें जीत ली थीं। 

कौन हैं बीजेपी के राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ?
राधामोहन दास अग्रवाल के राजनीतिक सफर की शुरुआत 1998 से हुई थी। जिस गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमान में विधायक हैं, कभी इसी सीट से डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल विधायक थे। उन्होंने 2007 से 2017 के बीच बीजेपी के टिकट से गोरखपुर सदर का चुनाव लड़ा और लगातार चार बार विधायक रहे।  

जानें किन 11 राज्यों से निर्विरोध निर्वाचित हुए सांसद : 
उत्तरप्रदेश से बीजेपी के 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश से 3 प्रत्याशी निर्विरोध उम्मीदवार के रुप में निर्वाचित किए गए। छत्तीसगढ़ से 2, पंजाब से 2, बिहार से 5, तमिलनाडु से कांग्रेस के पी. चिदंबरम के अलावा 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। वहीं आंध्रप्रदेश से 4 सदस्य और उत्तराखंड से एक राज्यसभा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा से महुआ माजी और बीजेपी से आदित्य साहू को राज्यसभा चुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। 

ये भी देखें : 

Rajyasabha Elections 2022 LIVE: राजस्थान में सभी विधायकों ने डाले वोट, 5 बजे होगी गिनती

Maharastra Rajyasabha Chunav 2022: महाराष्ट्र में शिवसेना गठबंधन को वोटिंग के पहले झटका, BJP खेमे में डबल खुशी
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए
योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र