देश के चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद सभी नतीजे आ गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस को 3 और बीजेपी को 1 सीट मिली है। वहीं कर्नाटक में बीजेपी ने 3 और कांग्रेस ने एक सीट जीती है। महाराष्ट्र में बीजेपी और महा विकास अघाड़ी 3-3 सीटें मिली हैं। वहीं हरियाणा में बीजेपी और निर्दलीय को एक-एक सीट मिली है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है।
Rajyasabha Election 2022: 16 सीटों के परिणाम जारी, कई जगह हुई क्रास वोटिंग
नई दिल्ली: देश के 15 राज्यों में रिक्त 57 सीटों का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। हालांकि, पर्चा वापसी के दौरान ही 41 प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया था। लेकिन चार राज्यों की 16 सीटों पर वोटिंग से फैसला हुआ। चार राज्यों हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक सीट के लिए मुकाबला अधिक दिलचस्प बन गया था। लेकिन देर रात तक आए नतीजों से साफ था कि सभी दल एक दूसरे खेमे में सेंध लगाने में पुरजोर कोशिश किए थे और सफल भी हुए थे। राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक व महाराष्ट्र, चारों में कोई ऐसा राज्य नहीं था जहां शह-मात के खेल में जबर्दस्त चालें चली गई। हालांकि, भाजपा व कांग्रेस अपने विधायकों को होटल व रिसार्ट में रखे हुए थे ताकि खरोद-फरोख्त न की जा सके। राजस्थान में कांग्रेस फायदे में रही तो कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी। राजस्थान में कांग्रेस अपनी तीनों सीटें जीताने में सफल रही तो कर्नाटक में बीजेपी के तीनों प्रत्याशी जीत गए। मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा बीजेपी के समर्थन से चुनाव मैदान में थे लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा।
- FB
- TW
- Linkdin
राज्यसभा की छह सीटों के लिए महाराष्ट्र व दो सीटों के लिए हरियाणा में हुए चुनाव के परिणाम आने में काफी देर लग सकते हैं। छह घंटा से अधिक समय होने के बाद भी दोनों राज्यों में काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी है। महाराष्ट्र में बीजेपी ने गठबंधन के तीन विधायकों के वोटों की वैध्यता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। बीजेपी ने तीनों वोटों को रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस ने भी बीजेपी के एक विधायक व एक निर्दलीय विधायक पर आयोग के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए दोनों वोटों को रद्द करने की मांग की है। दोनों दलों के आयोग पहुंचने के बाद काउंटिंग में देरी हो रही है। क्योंकि आयोग के फैसले के बाद ही चुनाव में जीत हार का फैसला हो सकता है। वोटों की वैधता तय होने के बाद ही जीत के लिए निर्धारित वोटों का कोटा तय हो सकेगा।
हरियाणा में भी दो विधायकों के वोटों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यहां भी आयोग के निर्णय के बाद ही काउंटिंग शुरू हो सकेगी।
कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई है। देर शाम को आए परिणामों में बीजेपी के तीनों प्रत्याशी जीत गए हैं। जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर जीत हासिल की है जबकि उसका दूसरा प्रत्याशी हार गया है। वहीं जेडीएस का एकमात्र प्रत्याशी चुनाव हार गया है। बीजेपी की निर्मला सीतारमण, जग्गेश व लहर सिंह सिरोया को जीत मिली है। जबकि कांग्रेस के जयराम रमेश चुनाव जीत गए हैं। मंसूर अली खान को हार का सामना करना पड़ा है। उधर, जेडीएस को एक भी सीट नहीं मिली है।
राज्यसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। 4 राज्यों की 16 सीटों के रुझान आ रहे हैं। राजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी चुनाव जीत चुके हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं। चौंकाने वाली खबर ये है कि सुभाष चंद्रा को सिर्फ 30 वोट मिले हैं। वहीं अन्य राज्यों में मतगणना जारी है।
राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में काउंटिंग रोकने की मांग की है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में वोटिंग की रिकार्डिंग मांगी है। इस बीच कांग्रेस डेलीगेशन ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की है। वहीं हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने वीडियो के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है। कर्नाटक में क्रास वोटिंग पर कांग्रेन ने नो कमेंट कहा है। जबकि महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू नहीं हो पाई है।
राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत लेकर बीजेपी डेलीगेशन चुनाव आयोग पहुंचा है। इसके बाद शाम करीब 6.15 बजे कांग्रेस डेलीगेशन भी चुनाव आयोग जाने वाला है। इस बीच सूचना है कि राजस्थान में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय मानी जारी है। कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप खारिज किए हैं और आरोप लगाया है कि हरियाणा में बीजेपी ने मतदान बाधित करने की कोशिश की। वहीं बीजेपी हाईकमान ने क्रास वोटिंग पर नाराजगी जताई है और राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया से रिपोर्ट तलब की है।
राज्यसभा की वोटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन राम मेघवाल, जितेंद्र सिंह समेत बीजेपी नेताओं का एक डेलीगेशन शाम 5:30 बजे निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगा. वहीं राजस्थान में वोट खारिज के मामले में चुनाव आयोग का फैसला आया है. बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का वोट खारिज नहीं हुआ. वहीं बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा का वोट कांग्रेस के प्रमोद तिवारी का माना जाएगा. कोई वोट खारिज नहीं हुआ है.
4 राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में राज्यसभा की वोटिंग समाप्त हो गई है। राजस्थान में सबसे पहले वोटिंग समाप्त हुई और 2 बजे तक ही सभी 200 विधायकों ने वोट डाल दिया था। महाराष्ट्र की एक सीट पर कांटे का मुकाबला है। कर्नाटक की एक सीट पर क्रास वोटिंग से कांग्रेस की जीत हो सकती है। वहीं हरियाणा में भी काफी उलटफेर हुए हैं जिससे कांग्रेस के अजय माकन की राह मुश्किल हो गई है। कर्नाटक से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण व मंत्री पीयूष गोयल की जीत तय मानी जा रही है। राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा व हरियाणा से निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा की साख भी दांव पर है। अब से कुछ घंटे बाद नतीजे आ जाएंगे।
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में सभी 200 विधायकों ने वोटिंग पूरी कर ली है। वोटों की गिनती शाम को 5 बजे शुरू होगी। राजस्थान की 4 सीटों पर कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से निर्दलीय के तौर पर सुभाष चंद्रा मैदान में लेकिन कांग्रेस उन्हें वाक ओवर देने के मूड में नहीं है। कांग्रेस का दावा है कि वह तीन सीटें जीतेगी जबकि बीजेपी का मानना है कि दो सीटें उनकी होंगी। हालांकि इन दावों पर से शाम 5 बजे पर्दा उठ जाएगा।
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी-शिवसेना के तीन विधायकों सुहास कंडे, यशोमति ठाकुर और जितेंद्र अवाद के वोट पर आपत्ति जताई है। बीजेपी का कहना की तीनों विधायकों ने अपने मतपत्र पोलिंग एजेंटों को दिखाए हैं, इसलिए इनके वोट नहीं गिने जाने चाहिए। वहीं राजस्थान में क्रास वोटिंग करने वाले बीजेपी विधायकों का वोट खारिज होने की खबरें आ रही हैं।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के चेहरे की खुशी नहीं छिप रही है। भाजपा विधायकों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में क्रास वोटिंग की खबरों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनके तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। सूत्रों की मानें भाजपा विधायक शोभा रानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया है। हालांकि हरियाणा में कांग्रेस के दो वोट रद्द हो गए हैं। जिससे बीजेपी को फायदा होगा। कर्नाटक की बात करें तो जेडीएस विधायक श्रीनिवाल गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में क्रास वोटिंग की और कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी पसंद है।
राज्यसभा के लिए चार राज्यों में वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र में नवाब मलिक व अनिल देशमुख दोनों वोट नहीं डाल पाएंगे। इसके बाद राज्य में राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला कड़ा हो गया है। यहां बीजेपी के धनंजय व शिवसेना के संजय पवार के बीच टक्कर है। राजस्थान में क्रास वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि राजस्थान में वे राज्यसभा की तीन सीटें आसानी से जीतेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी जेडीएस पर भारी पड़ती दिख रही है। हरियाणा में निर्दलीय विधायक ने वोट न देने का फैसला किया है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान के 4 घंटे बीत चुके हैं और अभी 3 घंटे और वोटिंग होगी। राजस्थान व कर्नाटक में क्रास वोटिंग की खबरें हैं। कर्नाटक में जेडीएस विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग की खबरें मिल रही हैं। राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभा रानी का वोट खारिज होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जानकारी मिल रही है उन्होंने क्रास वोटिंग की है। वे भाजपा से नाराज हैं और कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कर चुकी हैं। वहीं राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद हुआ। राजस्थान में एक और महिला विधायक के वोट पर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध ली। वहीं कांग्रेस खेमे में खुशी है. हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि वोट ही नहीं देंगे क्योंकि यहां कांग्रेस व बीजेपी द्वारा खुलेआम हार्स ट्रेडिंग की जा रही है। महाराष्ट्र में नवाब मलिक को बाम्बे हाईकोर्ट से वोटिंग की अनुमति नहीं मिली है।
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में एमवीए को झटका लगा है क्योंकि कोर्ट ने नवाब मलिक को वोट देने की छूट देने से इंकार कर दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने नवाब मलिक की वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा में वोट देने की छूट मांगी थी। एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने भी वोट देने की मांग की है। महाराष्ट्र में 11.30 बजे तक 180 विधायक वोट डाल चुके थे।
चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। महाराष्ट्र के दो नेताओं ने वोटिंग के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। एनसीपी नेता नवाब मलिक व अनिल देशमुख वोट देंगे या नहीं कुछ देर में तय हो जाएगा। मुंबई में भाजपा विधायक मुक्ता शैलेष स्ट्रेचर पर वोट देने पहुंची। कर्नाटक में भाजपा नेताओं ने एचडी कुमार स्वामी की शिकायत की है। खबर है कि जेडीएस के दो विधायकों को मना लिया गया है और वे बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं। बीजेपी नेता सीटी रवि के कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के चेंबर में जाने की सूचना है। इसे लेकर वहां हंगामा भी हुआ। महाराष्ट्र में 50 फीसदी वोटिंग पूरी हो चुकी है।
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक खेल देखने को मिला। यहां बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इन विधायकों का वोट कोर्ट के चक्कर में असमंजस में था। दलबदल कानून को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया। फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां आज 10.30 बजे सुनवाई थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने भाजपा की रणनीति को गच्चा देते हुए सुबह वोटिंग शुरू होते ही अपने साथ इन 6 विधायकों का वोट भी डलवा दिया। यानि सुनवाई से पहले ही खेल हो गया और भाजपा देखती रह गई।
हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने वोट डाल दिया है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मतदान कर दिया है। सूत्रों की मानें तो कुलदीप विश्नोई ने कांग्रेस को समर्थन दिया है और वोट दे चुके हैं। हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप वत्स ने दावा किया है कि कुलदीप विश्नोई ने कांग्रेस को समर्थन दिया है। इनेलो के एकमात्र विधायक अभय चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि वे निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में वोट देंगे। इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन व कार्तिकेय शर्मा के बीच टक्कर है।
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वोट डाल दिया है। कर्नाटक की 4 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है जिसमें सबसे कांटे का मुकाबला चौथी सीट के लिए है। इस सीट पर कांग्रेस व जेडीएस दोनों दावा कर रहे हैं। अगर क्रास वोटिंग हुई और दोनों में से किसी ने भी दूसरे का समर्थन किया तो एक पार्टी की जीत सुनिश्चित हो जाएगी। माना जा रहा है कि जेडीएस के विधायक कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। फिलहाल शह-मात का खेल जारी है। जहां तक अनुमान की बात है तो कांग्रेस एक और भाजपा दो सीटें जीत सकती हैं। गणित कुछ ऐसा है कि भाजपा के पास केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण और जग्नेश को जीताने के बाद भी 32 वोट बचे रहेंगे। वहीं कांग्रेस के पास जयराम रमेश को जीताने के बाद 24 वोट बचेंगे। वहीं जेडीएस के पास कुल 32 विधायक हैं। जीत के लिए प्रथम वरीयता के 45 वोटों की दरकार होती है। अब कर्नाटक की चौथी सीट का चौसर किसके पाले में जाता है, यह शाम तक सामने आ जाएगा।
राज्यसभा चुनाव के लिए 4 राज्यों में वोटिंग शुरू हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट डाल दिया है। राजस्थान में कांग्रेस की दो सीटें प्रतिष्ठा का विषय हैं। हरियाणा विधानसभा में विधायक मतदान कर रहे हैं। कर्नाटक में राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी है। सबसे ज्यादा गहमागहमी महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। यहां ओवैसी की पार्टी ने शिवसेना के पक्ष में वोटिंग का ऐलान किया है। वहीं वोटिंग पैटर्न को लेकर एनसीपी व शिवसेना के बीच कुछ तनाव की बात सामने आई है। चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
महाराष्ट्र में राज्यसभा की सीट कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी एक विधायक एंबुलेंस से वोट देने के लिए पहुंचे। भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप को को कैंसर हुआ है और वे हॉस्पिटल से हाल ही में डिस्चार्ज हुए हैं। लेकिन शुक्रवार को उन्हें विशेष एंबुलेंस वोटिंग के लिए लाया गया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कोर्ट से वोटिंग के लिए छूट मांगी थी, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था।