5 दिसंबर से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट भी किया जाएगा पेश

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिसंबर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह सत्र संक्षिप्त यानि की तीन दिन का होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिसंबर से उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा। सुरेश खन्ना ने कहा कि यह सत्र संक्षिप्त होगा। संभावना जताई जा रही है कि यह सत्र केवल तीन दिन का होगा। इस दौरान पूरक बजट भी पेश किया जाएगा। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पास किया गया है। कैब‍िनेट बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरु करने का भी फैसला लिया गया है।

संक्षिप्त होगा शीतकालीन सत्र
बता दें कि विधानमंडल का संक्षिप्त मानसून सत्र इस साल की शुरुआत में सितंबर में आयोजित किया गया था। ससुरेश खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई। इस बैठक में 24 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। इस दौरान बैठक में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं।सोलर पार्क की स्थापना के लिए सार्वजनिक भूमि एक एकड़ की दर से लीज पर देंगे। कैबिनेट बैठक में हाई कोर्ट के ट्रेनी जज के कार्यकाल को एक साल से बढ़ाकर दो साल कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक प्रतिमान नीति में संशोधन किया गया।

Latest Videos

नई पर्यटन नीति को मिली मंजूरी
वहीं संजय गांधी पीजीआई में क्रिटिकल केयर के 12 बेड जोड़े गए हैं। वाइल्ड लाइफ और इको टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने पर फोकस किया जाएगा। बता दें कि मॉडल फायर सेफ्टी बिल 2019 को अंगीकार किया गया है। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के तहत महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। वहीं गावों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। इस दौरान गांव के लोग अपने घरों को होटल और लॉज के रूप में विकसित कर सकेंगे। 

BSP प्रमुख मायावती को खटक रही BJP की पसमांदा रणनीति, कहा- RSS का ट्रैक रिकार्ड किसी से नहीं है छिपा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय