महिला ने अपने 3 बेटों के साथ खाया जहर, इसलिए मर गई देवरानी को शादी में ज्यादा मिलने वाले थे गहने

Published : Mar 05, 2021, 11:34 AM IST
महिला ने अपने 3 बेटों के साथ खाया जहर, इसलिए मर गई देवरानी को शादी में ज्यादा मिलने वाले थे गहने

सार

मृतक महिला पहले तो बड़े प्यार से अपने देवर की शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन गहने ज्यादा के चलते उसने परिवार से बातचीत बंद कर दी थी। इतना ही नहीं वह  बच्चों के साथ मारपीट भी करती थी। जब परिवार के लोग बच्चों को पीटने की वजह पूछते तो कहती हम एक दिन बता देंगे क्यों  गुस्सा हैं। 

देवरिया (उत्तर प्रदेश). अक्सर लोग आर्थिक तंगी या डिप्रेशन में आकर सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली कि उसकी देवरानी को शादी में चढ़ाने के लिए उससे ज्यादा गहने खरीदे थे।  इतना ही नहीं उसने अपने साथ-साथ तीन बेटों को भी मरने के लिए कीटनाशक दवा पिला दी।

महिला के साथ-बेटे की भी हुई मौत
दरअसल, यह अनोखा मामला देवरिया जिले के कटईलवा गांव का है, जहां रंगीता निषाद नाम की महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसमे महिला के साथ उसके एक बेटे की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। 

तीनों मासूमों के साथ मां ने बनाया मौत का प्लान
बता दें कि आनंद निषाद के छोटे भाई अंबुज की मई के महीने में शादी होनी है, जिसकी तैयारियां परिवार ने कर रहा था। जहां परिवार आने वाली नई बहू के चढ़ावे के लिए गहने खरीदकर लेकर आए थे। जब रंगीता को पता चला कि देवरानी के लिए आए गहने उससे ज्यादा हैं तो वह नाराज होकर अपने कमरे में चली गई। जिसके बाद देर रात उसने अपने तीन बच्चे 6 वर्षीय शिवराज, 10 वर्षीय बेटा जयराज और 5 वर्षीय बेटे रामराज के साथ जहर खा लिया।

रोज परिवार को देती थी धमकी, लेकिन नहीं समझ पाया कोई
बताया जाता है कि मृतक महिला पहले तो बड़े प्यार से अपने देवर की शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन गहने ज्यादा के चलते उसने परिवार से बातचीत बंद कर दी थी। इतना ही नहीं वह  बच्चों के साथ मारपीट भी करती थी। जब परिवार के लोग बच्चों को पीटने की वजह पूछते तो कहती हम एक दिन बता देंगे क्यों  गुस्सा हैं। लेकिन पति के साथ साथ-सास ससुर इस धमकी को नहीं समझ पाए थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन