
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी विधानसभा के गेट नंबर 7 के पास तैनात दारोगा निर्मल चौबे की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना को लेकर चर्चा है कि उन्होंने ही खुद को गोली मारी है। दूसरी ओर पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो सीएम को संबोधित है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
यह है पूरा मामला
दारोगा निर्मल चौबे मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे। वे यहां चिनहट में रहते थे और बंथरा थाने में तैनात थे। जहां से उनकी विधानसभा ड्यूटी लगाई गई थी। वह गेट नंबर सात पर तैनात थे। लेकिन, आज अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा गोली निर्मल चौबे को लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, चर्चा है कि उन्होंने ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
सुसाइड नोट में लिखी ये कुछ ऐसी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी के चलते ये कदम उठाने की बात कही है। साथ ही दारोगा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा है,जिसमें उन्होंने सीएम से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही है। फिलहाल पुलिस अभी सुसाइड नोट की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।