यूपी विधानसभा के गेट पर दारोगा की गोली लगने से मौत,सीएम को लेकर लिखा गया मिला लेटर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी के चलते ये कदम उठाने की बात कही है। साथ ही दारोगा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा है,जिसमें उन्होंने सीएम से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही है। फिलहाल पुलिस अभी सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2021 11:28 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी विधानसभा के गेट नंबर 7 के पास तैनात दारोगा निर्मल चौबे की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना को लेकर चर्चा है कि उन्होंने ही खुद को गोली मारी है। दूसरी ओर पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो सीएम को संबोधित है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

यह है पूरा मामला
दारोगा निर्मल चौबे मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले थे। वे यहां चिनहट में रहते थे और बंथरा थाने में तैनात थे। जहां से उनकी विधानसभा ड्यूटी लगाई गई थी। वह गेट नंबर सात पर तैनात थे। लेकिन, आज अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। अन्य सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा गोली निर्मल चौबे को लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। वहीं, चर्चा है कि उन्होंने ही खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

सुसाइड नोट में लिखी ये कुछ ऐसी बातें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी के चलते ये कदम उठाने की बात कही है। साथ ही दारोगा ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा है,जिसमें उन्होंने सीएम से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही है। फिलहाल पुलिस अभी सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Share this article
click me!