शराबी ने पत्नी और 2 मासूम बच्चों पर केरोसिन डाल जिंदा जलाया, महिला-एक मासूम की मौत

Published : Dec 13, 2019, 04:59 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 05:05 PM IST
शराबी ने पत्नी और 2 मासूम बच्चों पर केरोसिन डाल जिंदा जलाया, महिला-एक मासूम की मौत

सार

यूपी के औरैया में एक शराबी ने पत्नी और 2 बच्चों पर केरोसिन डाल जिंदा जला दिया। सभी को घर के अंदर बंद फरार हो गया। चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने सभी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे सैफई रेफर कर दिया गया है।

औरैया (Uttar Pradesh). यूपी के औरैया में एक शराबी ने पत्नी और 2 बच्चों पर केरोसिन डाल जिंदा जला दिया। सभी को घर के अंदर बंद फरार हो गया। चीख पुकार सुन पड़ोसियों ने सभी को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है, उसे सैफई रेफर कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
घटना फंफूद थाना इलाके के फक्कड़पुर की है। यहां रहने वाले रंजीत की शादी 5 साल पहले कानपुर देहात की सुमन देवी से हुई थी। मृतका के भाई रविंद्र कुमार ने कहा, रंजीत शराब का आदी है। जिसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता था। वह अक्सर बहन को पिटता और मायके फोन कर दहेज में मोटर साइकिल की मांग करता था। उसने ही नशे में मिट्टी का तेल डालकर बहन और बच्चों को आग लगाई। 

पुलिस का क्या है कहना
सीओ सिटी सुरेंद्र यादव ने कहा, मृतका के मायके वालों ने पति रंजीत, सास-ससुर समेत अन्य पर दहेज की खातिर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है। पड़ताल की जा रही है। आरोपियों पर केस दर्ज कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...
कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू