
बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला का जला शव चारपाई से बंधा मिला। पास से खाली कारतूस भी मिली है। आशंका है कि महिला को जलाने से पहले उसे गोली मारी गई। पुलिस ने शव का डीएनए सैंपल ले लिया है। जांच के बाद महिला की पहचान हो सकेगी। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली शहर के गजरौला शिव गांव का है। यहां शुक्रवार देर शाम आम के बाग में चारपाई पर महिला की जली लाश मिली। शव देख आशंका जताई जा रही है कि महिला से गलत काम करने के बाद उसकी हत्या की गई। कोई पहचान न सके इस वजह से शव को चारपाई से बांधकर आग लगा ली।
पुलिस ने कही ये बात
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया, मृतका की पहचान अभी नहीं हो सकी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएनए सैंपल ले लिए गए हैं। मौके से एक खोखा और एक कारतूस भी मिला है। थानों में पता किया जा रहा है कि हाल में किस किस महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।