लॉज में मिली महिला की लाश, पास पड़े कागज में लिखा था- कुछ बड़ा करने आया हूं

Published : Nov 26, 2019, 07:05 PM IST
लॉज में मिली महिला की लाश, पास पड़े कागज में लिखा था- कुछ बड़ा करने आया हूं

सार

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को लॉज में एक महिला का शव बरामद किया गया। आरोप है कि उसके कथित पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में मंगलवार को लॉज में एक महिला का शव बरामद किया गया। आरोप है कि उसके कथित पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
मामला सिगरा थाना क्षेत्र स्थित राजेंद्र लॉज का है। यहां कमरा नंबर 103 में एक महिला का शव मिला। होटल मैनेजर विश्वनाथ उपाध्याय ने बताया, सोमवार शाम महिला रेनू और उसका कथित पति अमित ने कमरा लिया था। दोनों ने इलाज के लिए झारखंड से वाराणसी आने की बात कही थी। आज सुबह जब सफाई करने वाला सूरज गया तो दरवाजा बंद मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

डेडबॉडी के पास मिला लिखित नोट
सीओ अनिल कुमार ने बताया, दरवाजे का लॉक तोड़ा गया तो अंदर महिला की लाश पड़ी थी। प्रथम दृष्टि में लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई। हालांकि, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने उसकी शादी होने की बात स्वीकार नहीं की। मौके से एक लिखित नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है, कुछ बड़ा करने आया हूं। जरूर पूरा होगा। नोट पर अमित नाम से साइन भी है। फिलहाल, फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। मृतका के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट