प्रसव के बाद महिला की मौत, ससुराल और मायके पक्ष की छीनाझपटी में नवजात ने भी तोड़ा दम

बरेली में एक नवजात की जान छीनाझपटी के चलते चली गई। नवजात के जन्म के साथ ही उसकी मां ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद ससुराल और मायके पक्ष में विवाद हुआ। विवाद के दौरान ही मासूम की भी सांसे अटक गईं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 2:51 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 09:57 AM IST

बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया। महिला की मौत के बाद मायके और ससुरालवालों में 4 दिन के मासूम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। दोनों पक्षों में हाथापाई तक की नौबत भी आ गई। इस बीच गोद में लेकर मासूम को अपने घर ले जाने की छीना-झपटी में नवजात बेटे की मौत हो गई। 

एक साल पहले हुई थी शादी, बेटे के जन्म पर महिला ने तोड़ा दम
मामले की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ थाने में जाकर नवजात की हत्या को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पीलीभीत के गांव आमखेड़ा के रहने वाले बाबू ने एक साल पहले अपनी बेटी की शादी देवरनिया थाना अंतर्गत गांव मगरी के रहने वाले यूनुस से की थी। चार दिन पहले प्रसव पीड़ा के बाद मुन्नी ने घर पर ही बेटे को जन्म दिया। हालांकि इसके तुरंत बाद मुन्नी की मौत हो गई। इस बीच जब मायके वालों को इसकी जानकारी हुई तो वह शव को आमखेड़ा ले गए और गांव में ही शव दफना दिया। 

Latest Videos

दहेज उठाने गए थे मायके पक्ष के लोग 
पुलिस के अनुसार मुन्नी की मौत के चौथे दिन मायके वाले बेटी के ससुराल से दहेज उठाने के लिए पहुंच गए। इस बीच दहेज न ले जाने की बात ससुराल वालों ने कही और विवाद हो गया। इसी बीच मृतका के मायके पक्ष की महिलाएं नवजात को गोद से उठाने लगीं। छीनाझपटी में बच्चे की सांसे अटक गई और उसने दम तोड़ दिया। नवजात की मौत के बाद हंगामा और भी बढ़ गया। इसी बीच ससुराल वालों ने देवरनिया थाना पुलिस को मौके पर बुला लिया। फिलहाल इस घटना के बाद यूनुस का रो-रोकर बुरा हाल है। 

आगरा: भाजपा नेता से परेशान होकर लगाया 'मकान बिकाऊ है का पोस्टर', जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें