
ग्रेटर नोएडा (Uttar Pradesh). यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद उसे देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल, बच्चे के पीछे पूंछ जैसा अंग निकला है, जिससे डॉक्टर भी हैरान हैं। वो इसे कंजनाइटल नॉर्मेलिटी बता रहे हैं।
डॉक्टर ने कही ये बात
दनकौर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके पीछे पूंछ जैसा अंग निकला था। डॉक्टर ने बताया, सिर्फ एक से दो प्रतिशत बच्चों में यह होता है। इस मामले में किसी बच्चे में बाल ज्यादा होता है या फिर कान में कोई प्रॉब्लम होती या फिर किसी अन्य अंग में प्रॉब्लम होती है। हालांकि, इससे कोई परेशानी नहीं होती।
बच्चे का होगा ऑपरेशन
डॉक्टर ने बताया, हॉस्पिटल में ज्यादा भीड़ जुटने की वजह से मां बच्चे को उसके घर भेज दिया गया है। आरबीएस की टीम की मदद से बहुत जल्द ही एमआरआई कराकर ऑपरेशन के जरिए बच्चे के इस मांस के टुकड़ें को हटा दिया जाएगा। फिलहाल, मां और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।