4 बदमाशों ने गनपॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों लूट लिया, महिला ने विरोध किया तो मार डाला

Published : Jan 12, 2020, 05:50 PM ISTUpdated : Jan 12, 2020, 05:51 PM IST
4 बदमाशों ने गनपॉइंट पर परिवार को बंधक बनाकर लाखों लूट लिया, महिला ने विरोध किया तो मार डाला

सार

घर में घुसे चार बदमाशों ने आसिफ को गनपॉइंट पर ले लिया। उनके बाद बदमाशों ने पत्नी ओर अन्य सदस्यों को भी बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने समरीन गला दबा दिया। बदमाश घर से नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।

गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। लोनी में बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव स्थित मेवात चौक इलाके में 5 लाख रुपए की लूटपाट और हत्या का मामला सामने आया है। खबर है कि इस वारदात को चार बदमाशों ने गनपॉइंट पर अंजाम दिया है। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने सो रहे परिवार को बंधक बना लिया था। विरोध करने पर महिला की गला घोंटकर हत्या कर दिया।

इस तरह की लूटपाट
घर में घुसे चार बदमाशों ने आसिफ को गनपॉइंट पर ले लिया। उनके बाद बदमाशों ने पत्नी ओर अन्य सदस्यों को भी बंधक बना लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने समरीन गला दबा दिया। बदमाश घर से नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।

बंधन मुक्त होंने पर पीड़ित ने दी जानकारी
बदमाशों के जाने पर पीड़ित ने स्वयं को बंधन मुक्त कर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस महिला को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भी उधर जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी जांच में जुट गए।

मेरठ के हैं निवासी
मूलरूप से मेरठ के रहने वाले आसिफ लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में पत्नी समरीन (34) बेटे आतिफ, उजमा, समरीन और तैमूर के साथ रहते हैं। शनिवार रात समरीन, उजमा प्रथम तल पर सो रहे थे, जबकि उनका साला जुनैद और बेटा आतिफ द्वितीय तल पर सोए हुए थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत