मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट के बाद आहत हुई भाजपा की महिला नेता, जहर खाकर की आत्महत्या

शाहजहांपुर में मेडिकल स्टोर के मालिक और आशा कार्यकर्ता द्वारा कथित पिटाई से क्षुब्ध भाजपा की महिला नेता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले महिला नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आत्महत्या का कारण भी बताया है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahapur) में थाना बाजार के मोहल्ला मल्हार टॉकीज निवासी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta Party) की सदस्य ममता तिवारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले महिला नेता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो डालकर आत्महत्या (Suicide) का कारण भी बताया है। मंगलवार रात नौ बजे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) के गेट के पास एक पेड़ के नीचे मिली थीं। सूचना पर पहुंचे छोटे बेटे उत्कर्ष ने उन्हें रात में अस्पताल में भर्ती कराया था।

जबरन भाजपा नेता को खिलाया जहर
उनकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला नेता ने मृत्यु से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। जिसमें उसने रामजी मिश्रा तथा अनीता पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से पहले का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ममता तिवारी का कहना था कि एक मेडिकल स्टोर के संचालक और आशा कार्यकर्ता ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें जबरन जहर खिला दिया।

Latest Videos

एक्सपायर दवा को लेकर हुआ विवाद
हालांकि, विवाद की वजह साफ नहीं हो सकी है। इस मामले पर चौक कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसपी एस. आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने प्राप्त शिकायत के हवाले से बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भाजपा नेता ममता तिवारी मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज के सामने एक मेडिकल स्टोर पर गई थी, जहां एक्सपायर दवा को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद मेडिकल स्टोर के मालिक रामजी मिश्रा एवं आशा कार्यकर्ता अनीता ने उसकी पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बेइज्जती के चलते ममता तिवारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात