मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट के बाद आहत हुई भाजपा की महिला नेता, जहर खाकर की आत्महत्या

Published : May 25, 2022, 07:49 PM IST
मेडिकल स्टोर संचालक से मारपीट के बाद आहत हुई भाजपा की महिला नेता, जहर खाकर की आत्महत्या

सार

शाहजहांपुर में मेडिकल स्टोर के मालिक और आशा कार्यकर्ता द्वारा कथित पिटाई से क्षुब्ध भाजपा की महिला नेता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले महिला नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आत्महत्या का कारण भी बताया है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahapur) में थाना बाजार के मोहल्ला मल्हार टॉकीज निवासी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta Party) की सदस्य ममता तिवारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले महिला नेता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो डालकर आत्महत्या (Suicide) का कारण भी बताया है। मंगलवार रात नौ बजे गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical Collage) के गेट के पास एक पेड़ के नीचे मिली थीं। सूचना पर पहुंचे छोटे बेटे उत्कर्ष ने उन्हें रात में अस्पताल में भर्ती कराया था।

जबरन भाजपा नेता को खिलाया जहर
उनकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला नेता ने मृत्यु से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। जिसमें उसने रामजी मिश्रा तथा अनीता पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी कारण उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत से पहले का उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ममता तिवारी का कहना था कि एक मेडिकल स्टोर के संचालक और आशा कार्यकर्ता ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें जबरन जहर खिला दिया।

एक्सपायर दवा को लेकर हुआ विवाद
हालांकि, विवाद की वजह साफ नहीं हो सकी है। इस मामले पर चौक कोतवाली में तहरीर दी गई है। एसपी एस. आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने प्राप्त शिकायत के हवाले से बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भाजपा नेता ममता तिवारी मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज के सामने एक मेडिकल स्टोर पर गई थी, जहां एक्सपायर दवा को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद मेडिकल स्टोर के मालिक रामजी मिश्रा एवं आशा कार्यकर्ता अनीता ने उसकी पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद बेइज्जती के चलते ममता तिवारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर