
कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन में लोग उस वक्त हैरानी में आ गए जब उन्होंने एक महिला कर्मचारी को ग्लूकोज की ड्रिप लगाकर आरक्षण केंद्र आते हुए देखा। घटना कानपुर की है जहां सेंट्रल स्टेशन के आरक्षण केंद्र में तैनात महिला कर्मचारी के बीमार होने पर उन्हें छुट्टी का फॉर्म लेने के लिए अस्पताल से बुलाया गया। महिला ग्लूकोज की ड्रिप लगाकर ऑफिस पहुंचीं और वहां फार्म भरकर लोको अस्पताल में जमा किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
सुष्मिता दास आरक्षण केंद्र में बतौर क्लर्क काम करती हैं। सोमवार को उनकी तबीयत खराब हुई तो वह लोको अस्पताल जांच कराने गई जहां उन्हें डिहाइड्रेशन बताते हुए भर्ती कर लिया गया। मंगलवार को अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिलने के लिए जी-92 फार्म की जरूरत पड़ी। इस पर उन्होंने अपने टीटीई पति चंचल से किसी के हाथों फार्म भेजने को कहा। वहां चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर गोपाल उमराव डिप्टी सीटीएम ऑफिस गए हुए थे और दूसरे सीआरएस भवानी प्रसाद ने टीटीई ने फार्म देने से मना कर दिया। उन्होंने उनकी एप्लीकेशन भी स्वीकार नहीं की। इसी के चलते सुष्मिता अस्पताल से बीमारी की हालत में रिजर्वेशन केंद्र पहुंची तब जाकर उन्हें फार्म मिला।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।